स्पा के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

🔴ओपी गुप्ता के अगुवाई में वैश्य समाज के लोगो ने डीएम को सौपा ज्ञापन, सरकारी जमीन मुक्त कराने की लगायी गुहार  

कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पर एनएच-28 के जमीन पर अवैध कब्जा कर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये निजी भवन बनवाने आरोप लगा है। यह आरोप गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के एमडी ओपी गुप्ता सहित स्थानीय नागरिकों ने लगाया है। मंगलवार को वैश्य समाज के लोगो ने ओपी गुप्ता के अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप  सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। 

जिलाधिकारी को सौपे गये ज्ञापन में ओपी गुप्ता सहित अन्य लोगो ने कहा है वे कुशीनगर जनपद के स्थायी निवासी है। सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ‌द्वारा हाटा तहसील व नगरपालिका अन्तर्गत पगरा एनएच 28 के किनारे अपना कैंप कार्यालय निजी आवास बनवाया गया हैं जो एनएच 28 नियमावली के विपरीत है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने अपने दबंगई के बल पर एनएच 28 के जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण कर अपना कैंप कार्यालय / निजी आवास का निर्माण कराया है। इतना ही नही पूर्व मंत्री का मकान पगरा एनएच-28 पर निर्मित है जो नगर पालिका क्षेत्र मे आता है। इसके बावजूद सपा के पूर्व मंत्री ने अपने ओहदे का दुरुपयोग कर   नगरपालिका हाटा से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अपने भवन निर्माण कराये हैं जो आम जन मानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होने कहा कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनहित मे जहां सरकारी जमीन से भू-माफिया का अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहे वही राधेश्याम सिंह सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण और कब्जा करके राजस्व की क्षति पहुँचा रहे है। ओपी गुप्ता ने ज्ञापन में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को रसूखदार व दबंग प्रवृति का व्यक्ति बताते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री द्वारा मौके पर क्रय की गयी जमीन से अधिक जमीन पर भवन निर्माण कराया गया है साथ ही भवन के पीछे पोखरी व छठ घाट के जमीन पर भी वह अतिक्रमण किये है। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी एंटी भू माफिया अभियान का हवाला देते हुए राधेश्याम सिंह के भवन का पैमाइश कराकर सरकारी  भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण व कब्जा को  मुक्त कराने की गुहार लगायी है। इस मौके पर  मध्देशिया वैश्य महासभा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता व मध्देशिया वैश्य महासभा मिडिया प्रभारी भीम मध्देशिया व ब्लॉक पडरौना महामंत्री महेश मध्देशिया , भाजपा कार्यकर्ता नवीन गुप्ता,भाजपा कार्यकर्ता अशोक मध्देशिया,भाजपा नेता अमरनाथ मध्देशिया, भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कुबेर स्थान जनार्दन मद्धेशिया,राम जन्म मद्धेशिया, सुधीर मद्धेशिया , सतीश गुप्ता , प्रमोद गुप्ता राजकुमार मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।

🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News