यूपी- MP में फ्रॉड, UP कश्मीर और चीन तक जुड़ रहे तार… मदरसा संचालक बाप-बेटे ने खोले राज – INA

मध्य प्रदेश पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट करके एक महिला से 46 लाख की ठगी के मामले में जब तफ्तीश की तो उसे तार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले तक पहुंच गए. इतना ही नहीं इस मामले में एमपी, यूपी, कश्मीर और चीन तक तार जुड़ रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कन्नौज जिले में एक मदरसा चलाने वाले शख्स को और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे लगातार पूछताछ में लगी है. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कुल 42 संदिग्ध बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक के मुताबिक सितंबर महीने में इंदौर में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद आरोपियों ने उससे 46 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे. महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि इस मामले में सतौरा गांव का रहने वाला अली और उसका बेटा असद अहमद शामिल हैं. अली तिर्वा स्थित इंटर कॉलेज में टीचर था जो कि 9 साल पहले रिटायर हो चुका है. वहीं बेटा असद अहमद मदरसा चलाता है.

अली और असद को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है और जालसाजी के मामले में जेल भेजा ह. मामले की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि तमदरसा मार्च 2017 में रजिस्टर्ड करवाया गया था. इससे पहले भी ये बाप-बेटे पैसों की हेरा-फेरी के मामले में फंस चुके हैं. इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने एमपी पुलिस की तारीफ की और कहा कि ऐसा पहला मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने में आता था लेकिन पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आए हैं. उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी काम में अगर कोई संस्था शामिल है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दुबई में भी एक्टिव गैंग

इस मामले में साइबर सेल भोपाल के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र चौहान से बात की गई तो उन्होंने बाता कि भोपाल में भी करीब 5-6 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जो लोग इस मामले में मुख्य आरोपी हैं उनके सिर पर इनाम रखा गया है. डिजिटल अरेस्ट का यह गोरखधंधा दुबई से भी संचालित हो रहा. यह पूरा एक गिरोह के रूप में काम कर रहा है. इंदौर के डीसीपी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मदरसे के संचालक अली अहमद और उसके बेटे असद अहमद से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक 42 बैंक अकाउंट फ्रीज करवाएं हैं.

मदरसे के अकाउंट में आती थी रकम

पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि यूपी के कन्नौज में मौजूद फलाह दारेन मदरसा के दो अकाउंट हैं जिन्हें कुछ दिन पहले ही खुलवाया गया था. इन अकाउंट्स में ही ठगी के पैसे ट्रांसफर करवाए गए. 50% कमीशन के चक्कर में आरोपी बाप-बेटे ने इतनी बड़ी रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाई थी. आरोपी एक अलग तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे थे जिसकी मदद से जमा की गई राशि को चीन के शिकागो में एक अकाउंट में भेजा गया था. मदरसे के कुल 9 अकाउंट हैं, जब अकाउंट की जानकारी ली गई तो पता चला कि इनमें करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है.

जम्मू के शख्स से हुई मुलाकात

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए जम्मू-कश्मीर के एक युवक से हुई थी. फेसबुक से ही उन्हें अकाउंट किराए पर देने का ऑफर दिया गया था. बस फिर क्या था, 50 प्रतिशत कमीशन की वजह से बाप-बेटे ने अपने अकाउंट को किराए पर देना शुरू कर दिया . पुलिस ने कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

(रिपोर्ट संदीप मिश्रा/इंदौर, अमित मिश्रा/कन्नौज, शुभम गुप्ता/भोपाल)


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News