FREE में मिल रहा 100 गज का प्लॉट, सरकार के ऐलान से लोगों में भारी खुशी का माहौल #INA

CM Gramin Awas Yojana: भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है. यहां विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या निवास करती है. 140 करोड़ की इस आबादी में एक बड़ा तबका गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारता है. इस क्रम में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर ऐसे लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाती हैं. इन योजनाओं का मकसद देश के गरीब व पिछड़े लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्तर को ऊपर  उठाना होता है. ऐसी ही एक योजना पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने भी शुरू की है. इस योजना में हरियाणा सरकार ने राज्य के 2 लाख गरीबों को घर देने का वादा किया है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Bad News: सरकार ने जारी की पीएम किसान योजना की लिस्ट, एक झटके में हटा दिए इन लोगों के नाम…करें चेक

राज्य सरकार 100 वर्ग गज का प्लॉट देगी

ऐसे में जिन लोगों के पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है, राज्य सरकार उनको 100 वर्ग गज का प्लॉट देगी. इिस योजना को सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (CM Gramin Awas Yojana) का नाम दिया है. इस योजना के तहत राज्य में अब तक पांच लाख लोग आवेदन कर चुके हैं. इन सभी पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे. हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे. गणेशन ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई. उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फ्लैगशिप योजना है. इसलिए योजना से जुड़ी सारी प्रक्रियाओं को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें- Good News: सरकार ने जारी किया ई-श्रम कार्ड का पैसा! लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम

योजना का मकसद गरीबों का जीवन स्तर सुधारना

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का मकसद उन गरीब परिवारों को प्लॉट देना है, जिनके पास अपना घर या जमीन नहीं है. इस योजना का प्रभाव गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के तौर पर देखने को मिलेगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों से जल्द से जल्द यह योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक बड़ी आबादी के पास अपना घर या जमीन नहीं है. ऐसे लोग या तो सड़क पर जीवन व्यतीत करते हैं या फिर झुग्गी-झोंपडी में.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News