अल मदीना इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क खिदमते खल्क कैंप आयोजित किया गया।

आज रामपुर शहर में अल मदीना इंटरनेशनल स्कूल में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम से आए हुए डॉक्टरों ने लगभग 100 से ज्यादा मरीज देखे व उनकी बी एम डी, पी एफ टी, खून, ई सी जी आदि की जांचें मुफ्त में की गई। प्रेस को जारी बयान में अल मदीना इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद ज़फ़र ने बताया कि वह लंबे समय से रामपुर शहर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाते चले आ रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने आज अल मदीना इंटरनेशनल स्कूल में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया और बताया कि रामपुर शहर में यह ऐसा पहला स्कूल होगा जहां पर दीन और दुनियां दोनों की पढ़ाई एक साथ में एक ही छत के नीचे कराई जाएगी। उन्होंने अपने जारी बयान में बताया कि उनका टाई अप ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ प्रेस से हुआ है।
यहां सारी बुक्स ऑक्सफोर्ड की ही पढ़ाई जाएंगी यह स्कूल बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनिया में टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने में भी काफ़ी मददगार साबित होगा।
जारी बयान में कहा कि टेक्नोलॉजी के इस जमाने में बच्चेव पढ़ाई के साथ-साथ 24 घंटे की जिंदगी दिन पर कैसे गुज़ारी जाए इसकी तरबियत भी बच्चों को दी जाएगी।
लोगों से अपील करते हुए कहा एक बार स्कूल में आकार विजि़ट करें उसके बाद अपने बच्चों के मुस्तकबिल का फैसला लें।
इस मौके पर डॉक्टर ईशान, डॉक्टर दीपांशु,डॉक्टर मोहम्मद आजम, डॉक्टर अब्दुल हई, फैसल खान लाला, सिराज जमील खान, शादाब अली वसीम अकरम, नूरी वाजिद,शबाना खान सुमेरा खान, आदि लोग मोहम्मद नौशाद, आदि लोग मौजूद रहे।