Full Sleeves Blouse Designs लगाएंगे आपके एथनिक लुक में ग्लैमर का तड़का, कीमत मात्र ₹362 से शुरू #INA

Full Sleeves Blouse Designs: सर्दी के मौसम में वेडिंग पार्टी अटेंड करने वाली हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनूं? तो साड़ी लुक से बढ़िया ऑप्शन  क्या हो सकता है? साड़ी लुक में आप ऑल टाइम ग्लैमरस दिखेंगी और यह कड़ाके की ठंड से आपको बचाकर भी रखेगा. बस आपको किसी भी साड़ी को लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर करना होगा. विंटर सीजन में साड़ी लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस अन्नया पांडे, कृति सेनॉन,जाह्नवी कपूर, कैटरीना कपूर से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. इन एक्ट्रेसेस ने काफी सारे ऑकेजन पर अपने विंटर लुक को फ्लॉन्ट किया है. एक्ट्रेस अन्नया पांडे को हाल ही में अनंत अंबानी के वेडिंग सेरेमनी पर रेड कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज और मैचिंग साड़ी में देखा गया था. फैशन इंफ्लूएंसर्स ने उनके इस लुक की काफी सराहना की थी. अगर आप भी ऐसे ट्रेंडी फैशन से इंस्पायर्ड हैं, तो किफायती कीमत में ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

यहां हमने लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन को लिस्ट किया है. ये वी नेक, राउंड नेक और स्कूप नेक वाले ब्लाउज डिजाइन्स हैं. इन्हें लहंगा और लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है. अलग-अलग प्रिंट डिजाइन और फैब्रिक मटेरियल वाले इन ब्लाउज में आपको कंफर्टेबल कैरी एक्सपीरिएंस मिलेगी. सिंपल लुक को भी ये Full Hand Blouse Designs अट्रैक्टिव लुक देते हैं. लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज में आपको कम ठंड लगेगी और ये आपको कॉन्फिडेंट बोल्ड लुक देंगी. वैसे भी आजकल सिंपल सााड़ियों को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करने का दौर चल रहा है. इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज को आप स्पेशल ऑकेजन या फिर ऑफिस पार्टी जैसे मौकों पर पहन सकते हैं. ट्रेंडी डिजाइन के इन ब्लाउज पीस को पहनकर आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा. 

Best Sneakers For Men खूब डिमांड में है मेंस स्नीकर्स का टॉप कलेक्शन

Full Sleeves Blouse Designs के साथ विंटर वेडिंग में बिखेरें अपने जलवा

दोस्त की शादी है और आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं? लेकिन बार-बार मन में ठंड का ख्याल आ रहा. घरबराइए मत! लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पीस है न. यह आपको ट्रेंडी एथनिक लुक देने के साथ ग्लैमरस लुक भी देगा. लॉन्ग स्लीव ब्लाउज में आप सबसे स्टाइलिश दिखेंगी. ऊपर से आपको ठंड भी नहीं लगेगी. लड़कियों की इसी जरुरत को समझते हुए यहां हमने किफायती कीमत में मिलने वाले फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन की जानकारी दी है. इन ब्लाउज पीस का मटेरियल अच्छा है और ये स्किन फ्रेंडली हैं. 

1. Women’s Cotton Stylish Blouses 

आजकल क्राप टॉप को साड़ी के साथ पेयर करने का चलन काफी तेज हो चला है. कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग लड़कियां इस तरह की फैशनेबल स्टाइलिंग करती हैं. ब्लाउज के अपेक्षा इस तरह का टॉप कैरी करना उनके लिए कंफर्टेबल रहता है. अगर आप भी क्रॉप टॉप डिजाइन में अपने लिए एक अच्छा सा Long Sleeve Blouse Designs ढूंढ रही हैं, तो डार्क पिंक कलर के इस ब्लाउज पीस को देख सकती हैं. यह स्टाइलिश डिजाइन का ब्लाउज है. 

Women's Cotton Stylish Blouses 

यहां देखें 

इसमें आपको सॉलिड पैटर्न मिलता है. इसकी फिटिंग वेस्टर्न डिजाइन की है. लॉन्ग स्लीव वाला यह ब्लाउज कॉटन फैब्रिक से बना है. इसमें आपको स्क्वायर नेकलाइन मिलती है, जो इसे मॉडर्न लुक देता है. सॉफ्ट टच वाले इस ब्लाउज पीस में ढेर सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं. Women’s Cotton Stylish Blouses Pice: Rs 399

2. Vihu Fashion Women’s Milan Blouse

सिल्क की साड़ी के साथ पेयर करने के लिए अगर आप कोई अच्छा सा ब्लाउज पीस ढूंढ रही हैं, तो यलो कलर के इस ब्लाउज डिजाइन को देख सकते हैं. सीक्विन वर्क वाले इस ब्लाउज पीस पर एम्ब्रॉयडरी का काम है. फैंसी साड़ियों के साथ इसे आप पेयर कर सकती हैं. वेडिंग फंक्शन पर यह Full Hand Blouse Designs अट्रैक्टिव लुक देता है. इसमें आपको हैंड वुवेन डिजाइन मिल रहा है. ब्लाउज में हुक एंड आई डिजाइन है. 

Vihu Fashion Women's Milan Blouse

यहां देखें 

इसकी नेकलाइन वी शेप की है, जो आजकल ट्रेंडी है. साइज बढ़ाने और घटाने के लिए इसमें थोड़ा बहुत मार्जिन छोड़ दिया गया है. इस ब्लाउज में रेड, वाइन, पिंक और मरून कलर ऑप्शन भी है. इसपर गोल्डन कलर का एम्ब्रॉयडरी वर्क है. Vihu Fashion Women’s Milan Blouse Price: Rs 599

3. KRISHIV FASHION® Stylish Blouse 

यह क्रिशिव फैशन का मरून कलर का ब्लाउज है, जो कॉटन फैब्रिक से बना है. इस ब्लाउज में आप सुपर कंफर्टेबल फील करेंगी. लाइट कॉन्ट्रास्ट या मैचिंग कलर की साड़ी के साथ इस ब्लाउज को आप पेयर कर सकती हैं. स्टाइलिश डिजाइन के इस ब्लाउज में आपको फुल स्लीव मिलता है. स्ट्रेचेबल डिजाइन के इस ब्लाउज को आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं. इस Long Sleeve Blouse Designs की नेकलाइन राउंड स्कूप है. 

KRISHIV FASHION® Stylish Blouse 

यहां देखें 

इसकी फिटिंग स्ट्रेचिंग डिजाइन की है. वेडिंग फंक्शन पर सीक्विन साड़ी के साथ इस ब्लाउज को आप पेयर कर सकती हैं. इसपर हैंड वुवेन वर्क है. पुल ऑन डिजाइन के इस ब्लाउज को पहनने या खोलने में आपको परेशानी नहीं होगी. इसमें मल्टीपल कलर और साइज ऑप्शन उपलब्ध है. Long Sleeve Blouse Designs Price: Rs 362

यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिखना है हैंडसम हंक तो Half Chain Sweatshirt For Men करें ट्राय

4. Pujia Mills Mills Women’s Blouse

मल्टी पर्पस वाला ब्लाउज चाहिए, जिसे लहंगा, साड़ी, लॉन्ग स्कर्ट सभी के साथ पेयर किया जा सकता हो, तो पूजा मिल्स का यह रेड कलर का ब्लाउज डिजाइन ले सकते हैं. रेड कलर का यह ब्लाउज वेडिंग फंक्शन पर पहनने के लिए बहुत अच्छा ब्लाउज पीस है. इसे पहनने से आपको फेस्टिव लुक भी मिलता है. ब्लाउज पर गोल्डेन एम्ब्रॉयडरी वर्क है. फैंटम सिल्क फैब्रिक के इस Full Sleeves Blouse Designs में आपको रेगुलर फीटिंग मिलेगी. 

Pujia Mills Mills Women's Blouse

यहां देखें

ब्लाउज कैरी करने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसपर हैंड वुवेन वर्क भी है. यह हुक एंड आई क्लोजर वाला ब्लाउज पीस है. इसे हैंड वॉश किया जा सकता है. इसकी नेकलाइन राउंड शेप की है. यह पैडेड ब्लाउज है. इसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं. Pujia Mills Mills Women’s Blouse Price: Rs 1,259

5. EVELIX Stylish Women’s Blouses

यूनिक फैशन कैरी करने वाली लड़कियों को मैजेंटा कलर काफी पसंद आता है. अगर आप भी यूनिक फैशन से इंस्पायर्ड हैं और मैजेंटा पिंक कलर में एक अच्छा सा ब्लाउज पीस ढूंढ रही हैंं, तो स्टाइलिश डिजाइन के इस फुल स्लीव ब्लाउज को देख सकती हैं. स्ट्रेचेबल डिजाइन का यह Full Hand Blouse Designs बॉडी में अच्छी तरह से फिट हो जाता है. इसकी नेकलाइन राउंड स्कूप शेप की है. साड़ी और लहंगा दोनों के साथ इसे आप पेयर कर सकते हैं. 

EVELIX Stylish Women's Blouses

यहां देखें

रेडीमेड डिजाइन के इस ब्लाउज को कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी और न ही ज्यादा समय लगेगा. फॉर्मल इवेंट्स और कैजुअल गैदरिंग्स दोनों ऑकेजन पर इस ब्लाउज को आप कैरी कर सकते हैं. पुल ऑन डिजाइन का यह ब्लाउज पीस आसानी से खुल जाता है. EVELIX Stylish Women’s Blouses Price: Rs 399 

Full Sleeves Blouse Designs में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science