Game Changer Fans Reaction: राम चरण की गेम चेंजर को फैंस ने बताया 'खिचड़ी', कियारा के लिए कह दी ऐसी बात #INA

Table of Contents

Game Changer Fans Reaction: साउथ सुपरस्टार ‘गेम चेंजर’ टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साउथ फिल्म डायरेक्टर शंकर की फिल्म को लेकर दर्शक बंट गए हैं. कुछ राम चरण की फिल्म को मास एंटरटेनर बता रहे हैं. तो कुछ दर्शक एक्टर के कई लुक्स देखकर कनफ्यूज हो गए. उन्होंने फिल्म को खिचड़ी साबित कर दिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटेमेंट बराबर है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के फैंस भी ‘गेम चेंजर’ का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. राम चरण स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ का का टीज़र लखनऊ में रिलीज किया गया था.

ये भी पढ़ें- Game Changer Teaser: ‘गेम चेंजर’ का टीजर जारी, ‘डबल’ रोल में राम चरण पलटेंगे खेल का पासा

राम चरण के तीन अलग-अलग अवतार
फिल्म गेम चेंजर राम ने अपने कई अवतार दिखाए हैं. ऐसा लग रहा है कि एक्टर डबल रोल प्ले करने वाले हैं. टीजर आने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) और रेडिट पर फैंस ने अपने रिएक्शन दिए. राम चरण के फैंस उन्हें फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में देखकर बहुत खुश हुए हैं. एक लुक में वे कॉलेज जाने वाले लड़के के रूप में कैजुअल लुक में नज़र आ रहे हैं. दूसरे लुक में वे फॉर्मल लुक में टक शर्ट और ट्राउजर पहने हुए नज़र आ रहे हैं. तीसरे लुक में वे पारंपरिक कपड़ों में धोती पहने हुए नज़र आ रहे हैं. फैंस ने राम चरण को ग्लोबल स्टार बताया.

फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म
एक फैन ने टीजर शेयर करते हुए पूछा, “सर, क्या हम भाग जाएं?”, एक यूजर ने लिखा, #गेमचेंजरटीजर कट, स्क्रीन पर क्या मौजूदगी है यार!! #रामचरण। पीक विजुअल्स सबकुछ शानदार, ये ब्लॉकबस्टर हिट जाएगी. #कियाराआडवाणी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.”

फैंस को फिल्म हैं काफी उम्मीदें
कुछ फैंस ने कहा,  राम चरण धोती में अपने चाचा पवन कल्याण की तरह लग रहे थे. एक फैन ने कहा, “यह ठीक है, बस एक टीज़र है. क्वालिटी अच्छी है. मुझे खुशी है कि इसमें ग्लोबल फिल्म और पार्ट 2 वाला ड्रामा नहीं है. उम्मीद है यह एक अच्छी शंकर मार्क कमर्शियल एंटरटेनर होगी.”

कुछ ने गेम चेंजर को बताया खिचड़ी
कुछ लोग गेम चेंजर का टीजर देखकर कन्फ्यूज हो गए. उन्हें राम चरण के तदीन अवतार समझ नहीं आए. एक शख्स ने लिखा, “#गेमचेंजरटीजर – एक टिपिकल शंकर फिल्म की तरह लग रही है! भव्यता साफ है, लेकिन शायद उन्होंने खिचड़ी बना दी है.”

‘गेम चेंजर’ में राम चरण और कियारा आडवाणी फिर से एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के बाकी कलाकारों में अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी शामिल हैं. यह अगले साल संक्रांति पर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News