GATE पास करने के बाद खुल जाएंगे कई रास्ते, इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर #INA
GATE Exam: गेट की परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. आईआईटी (IIT) द्वारा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एक नेशनल एग्जाम है. ये परीक्षा इतना भी आसान नहीं होता है, जितना आप सोच रहे हैं. इस एग्जाम को पास करने के लिए तैयारी करनी पड़ती है. गेट परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में एडमिशन लेते हैं. गेट पास करने वाले को सरकार से आर्थिक सहायता भी मिलती है.
इसके अलावा उन्हें कई सरकारी और पीएसयू (PSU) नौकरियों में प्रायरिटी मिलती है.अगर आप देने की सोच रहे हैं तो जान लें इसके बाद आपके पास क्या-क्या ऑप्शन होगा. गेट पास करने के बाद आप शिक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और मानविकी संस्थानों में मास्टर डिग्री और PHD कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
इन जगहों पर होती है अहम भूमिका
डीआरडीओ, इसरो और बीएआरसी जैसे संस्थान गेट क्वालिफाई कैंडिडेट्स को रिसर्च भूमिकाएं देते हैं, जो देश के टेक्नीकल प्रोग्रेस में अहम भूमिका निभाते हैं.गेट क्वालिफाई कैंडिडेट्स मास्टर या डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप या एस ए असिस्टेंट फाइनेंशियल हेल्प हासिल कर सकते हैं. एमटेक स्टूडेंट्स को हर महीने 12,400 रु मिलते हैं. पीएचडी करने वालों को दो साल के लिए 37,000 रु मिलते हैं. वहीं पीएचडी के तीसरें से पांचवे साल तक 42,000 रु मिलते हैं.
इन बेतरीन कंपनियों में मिलता है ऑफर
BSNL, AAI, ONGC , पावरग्रिड, NTPC सहित PSU कंपनियों में गेट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है. गेट स्कोर के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप ए-लेवल के पदों पर सीधी भर्ती की जाती है. इसके तहत केंद्र के कैबिनेट सचिवालय में सीनियर फील्ड ऑफिसर (Tele), सीनियर रिसर्च ऑफिसर (Crypto) और सीनियर रिसर्च ऑफिसर (S&T) के पद शामिल हैं.
विदेशों में भी मिलता है मौका
कई मशहूर संस्थान जैसे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख आदि पोस्ट-ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए गेट स्कोर का उपयोग करते हैं. विदेशी नागरिकों को कई तरह की स्कॉलरशिप और स्पॉन्सरशिप के मौके भी दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-ओडिशा में एक ही दिन में 16,000 से ज्यादा जूनियर शिक्षकों की भर्ती, बांटे गए नियुक्ति पत्र
ये भी पढ़ें-Trending Quiz : वो कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम आता है?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.