'काफिर' कहकर पत्नी को दिया तीन तलाक, YouTube के सेंसेटिव वीडियो पर हो गया था विवाद #INA
Kafir triple talaq: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक शौहर ने अपनी बीवी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ की थी.
इस मामले में पीड़िता निदा जावेद का कहना है,’पहले पति की मौत के बाद उसकी दूसरी शादी कटघर के ही लाजपतनगर में रहने वाले युवक एजाजुल आबीदीन के साथ हुई थी. मेरे दूसरे पति मुझ से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे. इसी बात को लेकर मैं उनके ऑफिस गई. जब मैं वहां उनका इंतजार कर रही थी तो यूट्यूब पर संभल हिंसा से संबंधित वीडियो देखने लगी.’
नाराज होकर दिया तीन तलाक
पीड़िता ने आगे बताया, ‘इस वीडियो में पुलिस, हिंसा करने वालों से अपना बचाव कर रहे थे. इस पर मैंने पुलिस की तारीफ कर दी. इस बात को पति ने देख लिया और भड़क उठे कि तू काफिर है. मैंने उनसे कहा कि यदि कोई पत्थर मारेगा तो उसे भी बचाव का अधिकार है. इस बात से वह नाराज हो गए और मुझे तीन तलाक दे दिया.’
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में ड्रामा…शपथ से क्यों बिदके महाविकास आघाडी के MLA
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म भी किया
पीड़िता ने यह भी बताया कि पति ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म भी किया था लेकिन पुलिस के एक्शन के डर से उसने निकाह कर लिया था. बाद में इस वजह से पीड़िता ने कोई एक्शन नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: रोहिंग्याओं से निपटने का ‘मास्टर’ प्लान, जम्मू पुलिस के इस कदम से फैला खौफ
संभल प्रकरण से जुड़े वीडियो पर हुआ था वाद-विवाद
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि 5 दिसंबर को कटघर निवासी महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह संभल प्रकरण से जुड़े मामले का एक वीडियो देख रही थी. उसको लेकर उनमें वाद-विवाद हुआ जिससे नाराज होकर उनके पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया है. इसमें हम केस रजिस्टर कर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.