Gay dating App पर हुई दोस्ती, फिर डेट के लिए मिलने पहुंचा तो हो गया कांड, पुलिस को भी बताने में लगने लगा डर #INA

Gay Dating App: आज के इस डिजिटल युग में डेटिंग भी ऑनलाइन होने लगी है. लोगों को अपना पार्टनर ढूंढना हो या दोस्ती करनी हो तो बस एक क्लिक की देरी है. लेकिन आधुनिकता के इस जमाने में सावधानी भी उतनी ही जरूरी है, क्योंकि प्यार-मोहब्बत की आड़ में कुछ लोग अपने घटिया इरादों को अंजाम देने के लिए घात लगाए बैठे रहते हैं. ऐसा ही कुछ मामला गुजरात के राजकोट से सामने आया है. यहां एक गे डेटिंग एप के जरिए युवक अपने अननोन पार्टनर पर भरोसा कर उसकी लोकेशन पर पहुंचता है, लेकिन फिर जो उसके साथ होता है वो किसी के साथ न हो…

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला लूटपाट और मारपीट से जुड़ा है. यहां एक गे एप्लीकेशन से रिलेशन बनाने का झांसा देकर युवक को लूटा गया. पीड़ित शख्स एक प्राइवेट नौकरी करता है जिसने एक गे एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया था. 20 अक्टूबर को उसी एप्लीकेशन पर उसका कॉन्टैक्ट रुद्र से हुआ और फिर फोन नंबर एक्सचेन्ज हुए. इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं. एक भी दिन ऐसा नहीं जाता था जिस दिन दोनों की बातें ना हों.

कॉल कर मिलने के लिए बुलाया

एक दिन अचानक जब वह काम पर था तब उसे रुद्र का  कॉल आया, जिसमें उसने शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र किया, जिसे शख्स ने स्वीकार भी किया और शाम को मिलने की बात तय हो गई. इसके बाद जब शाम को वह रुद्र से मिलने के लिए पहुंचा तो रुद्र के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था. फिर तीनों लोग एक बाइक पर निकल पड़े.

अचानक सुनसान जगह पर रोक दी बाइक

रास्ते में अचानक रुद्र ने एक सुनसान जगह देखी और बाइक रोक दी और फिर दूसरा शख्स पीड़ित युवक को धमकाने लगा. उसने कहा कि तुम मेरे भाई को एसे मेसेज क्यों करते हो. फिर रुद्र और उसके दोस्त ने पीड़ित की पीटाई भी की. शिकायतकर्ता के पास एप्पल 8 फोन और 1 हजार रुपये थे जो उन्होंने लूट लिए. इसके बाद वह फिर उसे बाइक पर बिठाकर ले जाने लगे तो वह बाइक से कूद गया और जान बचाकर भागा. 

शिकायत करने से लग रहा था डर

पीड़ित युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बाइक से कूदने की वजह से उसे थोडी चोटें लगी थी. देर से शिकायत देनी की वजह बताते हुए उसने कहा की डर की वजह से पुलिस तक नहीं पहुंचा पर फिर उसके दोस्त ने समझाया तब उसने शिकायत करने की हिम्मत की. 

राजकोट डीसीपी जोन 2 जगदीश बंगरवा ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद तुंरत दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था. दोनों कि पुरानी कोइ हिस्ट्री नहीं है और उन्होंने इससे पहले किसी के साथ ऐसा कुछ किया हो एसी कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. शायद पहली बाद रुद्र और उसके दोस्त ने एप्लीकेशन के जरिए लड़कों को लूटने का प्लान बनाया था पर वो लोग सफल नहीं हुए.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News