देश – ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी सरकार के प्लान की जानकारी #INA

Indian Railway News: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे जल्द ही ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रहा है. यही नहीं रेलवे ने इसके लिए काम करना भी शूरू कर दिया है और इस महीने यानी दिसंबर के अंत तक विभिन्न ट्रेनों में 1000 जनरल कोच जोड़ दिए जाएंगे.

ये जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी. रेल मंत्री ने अपने बयान में कहा कि आने वाले साल में उन यात्रियों को सुविधाएं मिलने वाली हैं जो लोग बिना रिजर्वेशन यानी ट्रेन के जनरल कोच से सफर करते हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ें: Golden Temple Firing: सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले व्यक्ति ने पाकिस्तान से ली है आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग; जानें उसकी पूरी कुंडली

ट्रेनों में लगाई जाएंगी 1000 सामान्य बोगी

संसद में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, रेलवे आज आज जनरल कोच बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे रहा है. एसी1, एसी2 या एसी3 कोच की संख्या बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के आखिर तक रेलवे नेटवर्क में 1,000 जनरल कोच जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही 10,000 जनरल कोच के उत्पादन के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस ने जीत लिया किला, जानें शिंदे और पवार को क्या मिला

रेलवे स्टेशनों का भी किया जा रहा पुनर्विकास

इसके साथ ही रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत पुनर्विकास परियोजना चला रहा है. जिसके तहत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. जिसे दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana List: अभी-अभी पीएम किसान योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, सरकार ने जारी की नई लिस्ट

रेलवे का स्टेशनों के विकास पर जोर

बता दें कि इस परियोजना के तहत रेलवे देश के कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कर रहा है. इस परियोजना पर रेलवे को कुल 700-800 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके साथ ही रेलवे को कुछ अन्य का पुनर्निर्माण करने के लिए 100-200 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा कि एक बार ये परियोजना पूरी हो जाए, तो ये लोगों की उम्मीदों को भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाना और उनका आधुनिकरण करना है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science