यूपी- ‘आयुष्मान’ का जल्दी पाएं पैसा… साइबर ठगों ने डॉक्टर को झांसे में लिया और ठग लिए 90 लाख रुपए – INA
सहारनपुर साइबर क्राइम थाने की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. ‘आयुष्मान योजना’ के भुगतान को जल्दी कराने के नाम पर डॉक्टरों से वसूली कर उन्हें फसाने वाले एक गिरोह को सहारनपुर साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सहारनपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से आयुष्मान योजना के भुगतान कराने के एवज में 90 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की थी. तीनों आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में साइबर क्राइम थाने की पुलिस दबिश डाल रही है.
सहारनपुर के सड़क दुधली इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. प्रभात कुमार वर्मा को कुछ दिन पहले फोन कॉल के जरिए ‘आयुष्मान योजना’ के पेंडिंग भुगतान को जल्दी कराने का लालच दिया गया और अपनी बातों में फंसाया गया. डॉक्टर साहब का काफी पैसा आयुष्मान योजना में पेंडिंग चल रहा था तो वो भी इन साइबर ठगों के झांसे में आ गए. साइबर ठगों ने डॉक्टर से अपनी कुछ कमीशन तय की थी, लेकिन धीरे-धीरे साइबर ठगों ने उनसे करीब 45 लाख की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली.
आयुष्मान बिल के भुगतान के नाम पर ठगी
कुछ दिनों तक आयुष्मान का बिल का भुगतान नहीं हुआ तो डॉक्टर ने आरोपियों से बात की तो उल्टा ठगों ने डॉक्टर साहब को ही सरकारी काम के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी. डॉक्टर साहब को समझते देर नहीं लगी की उनके साथ ठगी हो गई है. डॉक्टर प्रभात कुमार वर्मा ने तुंरत साइबर क्राइम थाने से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों के फोन नंबर और अकाउंट से मिली जानकारी के बाद अंकित जयसवाल, अभय शर्मा, विवेक शर्मा नाम के तीनों आरोपियों को दबोचा.
मुख्य आरोपी अभी फरार
तीनों आरोपी लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साइबर क्राइम टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही जो रकम डॉक्टर से ठगी गई है, उसकी जानकारी करने में जुटी है कि वो रकम है किसके पास. साथ ही इस गिरोह का मास्टरमाइंड जो अभी फरार चल रहा है, उसकी तलाश में साइबर क्राइम की टीम दबिश डाल रही है. साइबर क्राइम के अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अभी कई और लोग पुलिस के रडार पर हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद अभी कई और खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनको रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी.
Source link