आर माधवन पर फीदा लड़कियां, पत्नी हुई इन्सिक्योर, जानें एक्टर ने टूटती शादी को कैसे संभाला? #INA

R Madhavan: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन तमिल और हिंदी सिनेमा दोनों में ही जबरदस्त पॉपुलर हैं. शानदार एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग और चॉकलेटी बॉय इमेज के लिए माधवन को फैंस बहुत पसंद करते हैं. यहां तक कि माधवन हिंदी सिनेमा में मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है लेकिन इंडस्ट्री वो अपने निकनेम मैडी (Maddy) के नाम से जाने जाते हैं. जब एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उनकी  चॉकलेटी बॉय की इमेज पर लड़कियां फिदा हो गई थीं, जिसकी वजह से एक्टर की शादी-शुदा जिंदगी पर दिक्कत होने लगी. हाल ही में एक्टर ने इस इस पर बात की है. 

एक्टर की पत्नी को होती थी इन्सिक्योर

हाल ही में आर. माधवन ने For A Change नाम के यूट्यूब चैनल पर वंदना शाह से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 25 साल हो गए है और किस तरह से उन्होंने इस शादी (R Madhavan Marriage) को बचाया. एक्टर ने कहा- ‘मैं एक एक्टर था और करियर शुरू कर रहा था. मुझे चॉकलेट बॉय बुलाया जाता और लड़कियां मेरी दीवानी थीं. जाहिर है, इससे महिला में असुरक्षा की भावना पैदा होगी और इस इनसिक्योरिटी का होना किसी भी शादी को तोड़ने या डगमगाने के लिए काफी है. मेरे माता-पिता ने समझाया कि गलत नहीं सोचना है बस यहीं कहना है कि चीजें सही हो रही हैं. उनका हर चीज में जॉइंट अकाउंट था, तो मैंने यही अपनाया’

madhvan (1)

एक्टर ने ऐसे बचाई शादी

आर माधवन ने आगे कहा कि उन्होंने माता-पिता की सलाह पर ज्वाइंट अकाउंट बनवाया. एक्टर ने आगे- ‘अगर बैंक अकाउंट को देख-देखकर सरिता इनसिक्योर महसूस करेगी, तो बेहतर है कि हम इसे साथ में देखें कि ये जॉइंट अकाउंट है. इससे सरिता को भी लगने लगा कि मेरी इनकम उनकी भी है.मैं तुम पर विश्वास करता या करती हूं और तुम भी करते हो.’ इसके बाद एक्टर का रिश्ता बेहतर होने लगा और उनकी शादी टूटने से बच गई. बता दें एक्टर ने साल 1999 में सरिता बिरजी से शादी की थी.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन से क्यों डर जाती हैं उनकी 8 साल की बेटी, पिता के पास आने से भी होती है घबराहट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science