मुझपर गलत काम का दबाव बनाया जा रहा… मैसेज भेजकर जीएम ने लगा ली फांसी #INA

सीतापुर खैराबाद में मौजूद बीआर हुंडई शोरूम के मालिक पर एक कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाया है और इसके बाद आत्महत्या कर ली. शोरूम के जीएम का आरोप है कि उन पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. मना करने पर गबन का आरोप लगाते हुए उसे जेल भेजने की धमकी मिल रही थी. गुरुवार को लखनउ के गुडंबा स्थित घर में उसने फांसी लगा ली. तहरीर पर गुडंबा पुलिस कार शोरूम के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

गुडंवा के कल्याणपुर कंचन नगर निवासी विजय सिंह बिष्ट 38 सीतापुर खैराबाद स्थित बीआर हुंडई मोटर्स के जीएम थे. मूलरूप से वह उत्तराखंड पिथौरागढ़ के निवासी थे. कंचन नगर में वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर पत्नी सीता किसी काम से बाहर गई हुई थी. बेटी वंशिका स्कूल में थी. घर पर छह वर्ष का बेटा विद्युत था. 230 बजे विजय ने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार पप्पू को फोन पर कहा कि एक मैसेज भेज रहा हूं. इसे सबको दिखा देना. मैसेज में आत्महत्या की बात थी. उसने इस मैसेज को उसकी पत्नी के पास भेज दिया. जब पत्ननी घर पहुंची तो  मेन गेट बंद था. 

पत्नी ने जब फोन लगाया तो फोन बेटे विद्युत ने उठा लिया और बताया कि पंखे से पापा लटके हुए हैं. जब सब घर पहुंचे तो देखा कि विजय दुपट्टे के सहारे लटके हुए हैं. उन्हें उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में पत्नी की तहरीर पर कंपनी के मालिक सुरेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा उनके सहयोगी मेहश अग्रवाल, संजय और आडिटर जितेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. 

पुलिस के अनुसार, विजय को जेल भेजने की धमकी मिलती थी. उन पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा है.  मैसेज के तहत इस काम का प्रेशर दिया जाता है. जिससे तंग आकर विजय ने आत्महत्या कर ली. उन पर गबन के आरोप लगाए जाते थें. इसे लेकर विजय ने कंपनी के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए. 

कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि विजय ने कंपनी से 20 करोड़ रुपये लिए थे. उसे लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था. विजय रुपये लौटाने का प्रयास कर रहे थे. विजय पैसे लौटाने की कोशिश भी कर रहे थे. पत्नी सीता ने एक फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रखने भी गई थी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science