Gold Price Today: सोने-चांदी के जेवर बनवाना हुआ महंगा, जानें अब कितनी हुई कीमत #INA
Gold Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी आने की वजह से शादियों वाले परिवारों पर बोझ बढ़ गया है. क्योंकि सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर से आसमान छूने को बेताब हैं. पिछले कई दिनों से सर्राफा बाजार में जारी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आज भी बना हुआ है. इसके चलते 22 कैरेट सोने की कीमतें 70,363 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव चढ़कर 76,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव आज 91,950 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
MCX पर सोने-चांदी का भाव
वहीं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीए्क्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में काफी बदलाव नजर आ रहा है. यहां सोना 0.88 फीसदी यानी 60 रुपये के उछाल के साथ 76,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का भाव यहां 0.41 फीसदी यानी 380 रुपये की गिरावट के साथ 92,068 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम
जबकि विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर आज सोना 0.02 फीसदी यानी 0.40 डॉलर के उछाल के साथ 2,660 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.39 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर टूटकर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.