देश – सुबह-सुबह किसानों के लिए आई Good News, खेती पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है सरकार #INA
मखाने की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इस ऑफर का फायदा सिर्फ बिहार के रहने वाले किसानों को ही मिलेगा. बिहार सरकार ने खगड़िया जिले के लिए यह ऑफर दिया है. खास बात है कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मखाना विकास योजना किसानों के लिए लाभकारी है. हालांकि, सिंचाई के लिए पानी की किल्लत किसानों के लिए चुनौती बनती जा रही है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने सामुदायिक नलकूप योजना की शुरुआत की है.
समूह में नलकूप के लिए कर सकते हैं आवेदन
सरकार ने सामुदायिक नलकूप योजना के तहत मखाना किसानों को समूह बनाकर आवेदन करने की सुविधा दी है. दो या दो से अधिक किसान मिलकर योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसका लाभ पहले पांच हेक्टेयर में खेती कर रहे आठ किसानों को ही दिया जाता था, हालांकि, अब मखाने का उत्पादन करने वाले किसानों को लाभ देने के लिए सरकार ने यह रिपोर्ट तैयार की है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं आवेदन
उद्यान विभाग के अधिाकारी यशवंत कुमार ने बताया कि जिले में पांच पंपसेट लगाने का लक्ष्य है. किसान इसके लिए नजदीकी प्रखंड उद्यान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. हालांकि, किसान पंकज सिंह ने बताया कि सामुदायिक नलकूप योजना के बजाए व्यक्तिगत किसानों को सुविधा दी जानी चाहिए. ऐसा इसलिए सामुदायिक योजनाएं अपेक्षित सफलता नहीं दिखा पा रही हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘क्या 300 लोग भी बाबरी के लिए नहीं लड़ सकते’, मसूद अजहर ने भारत-PM मोदी के खिलाफ उगला जहर
किसानों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद
सरकार की ओर से मखाना खेती को नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़कर प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिश हो रही है. किसानों को इस योजना से अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है. हालांकि, सामुदायिक योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौती भी आ रही है. लोगों का कहना है कि व्यक्तिगत लाभ योजना अधिक प्रभावी हो सकती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bangladesh New Currency: बांग्लादेशी नोटों से मोहम्मद यूनुस ने हटाई राष्ट्रपिता की तस्वीर, अब यह दिखाया जाएगा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.