यूपी – खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी: अब BHU के एंफीथियेटर में 'बीच' वॉलीबॉल का मिलेगा प्रशिक्षण, शुरू किया गया निर्माण – INA

Now training for beach volleyball will be available in BHU amphitheater

Table of Contents

Table of Contents

बीएचयू में तैयार हो रहा है बीच वालीबॉल कोर्ट।

– फोटो : संवाद

ओलंपिक खेलों में शामिल बीच वॉलीबॉल का प्रशिक्षण काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथियेटर मैदान पर होगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने निर्माण शुरू कर दिया है। एंफीथियेटर के दूसरे प्रवेश द्वारा से 100 मीटर दूर दूसरे छोर पर काम हो रहा है।

कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह ने बताया कि बीच रोज खिलाड़ियों को सुबह और शाम को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएचयू में लगातार खेल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। बीच वॉलीबॉल सामूहिक खेल है। रेत से कोर्ट तैयार किया जाता है। हर टीम में दो खिलाड़ी होते हैं। 
कोर्ट को एक नेट की मदद से दो बराबर भागों में बांटा जाता है। बॉल को मारने में कलाई और बाहों का इस्तेमाल किया जाता है। जीतने वाली टीम को एक अंक दिया जाता है। खेल का ईजाद 1895 में अमेरिकी जिम ट्रेनर विलियम जी मॉर्गन ने किया था। पहला मैच 1915 में हवाई के बीच पर आउटरिंगर कैनो क्लब में खेला गया था। बीएचयू में तैयार किए जा रहे कोर्ट में पोल लगाने के अलावा बालू भरा जा चुका है।
 
क्या बोले अधिकारी
ओलंपिक खेल में शामिल बीच वॉलीबॉल रोमांचक खेल है। प्रशिक्षण एंफीथियेटर पर अगले माह से दिया जाएगा। कोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। -प्रो अभिमन्यू सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग बीएचयू

ओलंपिक खेलों में शामिल बीच वॉलीबॉल का प्रशिक्षण काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथियेटर मैदान पर होगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने निर्माण शुरू कर दिया है। एंफीथियेटर के दूसरे प्रवेश द्वारा से 100 मीटर दूर दूसरे छोर पर काम हो रहा है।

कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह ने बताया कि बीच रोज खिलाड़ियों को सुबह और शाम को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएचयू में लगातार खेल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। बीच वॉलीबॉल सामूहिक खेल है। रेत से कोर्ट तैयार किया जाता है। हर टीम में दो खिलाड़ी होते हैं। 
कोर्ट को एक नेट की मदद से दो बराबर भागों में बांटा जाता है। बॉल को मारने में कलाई और बाहों का इस्तेमाल किया जाता है। जीतने वाली टीम को एक अंक दिया जाता है। खेल का ईजाद 1895 में अमेरिकी जिम ट्रेनर विलियम जी मॉर्गन ने किया था। पहला मैच 1915 में हवाई के बीच पर आउटरिंगर कैनो क्लब में खेला गया था। बीएचयू में तैयार किए जा रहे कोर्ट में पोल लगाने के अलावा बालू भरा जा चुका है।
 
क्या बोले अधिकारी
ओलंपिक खेल में शामिल बीच वॉलीबॉल रोमांचक खेल है। प्रशिक्षण एंफीथियेटर पर अगले माह से दिया जाएगा। कोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। -प्रो अभिमन्यू सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग बीएचयू


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News