Great Indian Festival Sale 2024 का सबसे बड़ा अलर्ट! Dell i5 लैपटॉप पर महंगाई तोड़ डिस्काउंट, कम कीमत में ऑर्डर कर लें #INA

Great Indian Festival Sale 2024: 27 सितंबर से चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अब बस कुछ दिनों बंद होने वाली है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने 29 अक्टूबर को सेल का क्लोजिंग डेट ऐलान कर दिया है. इस सेल में लैपटॉप, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और एसी, रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बहुत सस्ते दाम में मिल रहे थें. अगर आप इस सेल में नया लैपटॉप लेने वाले थें और किन्हीं कारणों से उसे ऑर्डर नहीं कर पाएं, तो अब भी आपके पास कुछ दिनों का समय है. सेल में आप डेल का आई5 लैपटॉप बहुत कम दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. Amazon Top Deals 13th जेनरेशन के डेल आई5 लैपटॉप पर 29% तक का डिस्काउंट दे रहा है. 

इस सेल में आपको 67,457 रुपये का लैपटॉप 47,990 रुपये में मिल जाएगा. सभी हैवी स्टोरेज कैपेसिटी वाले लैपटॉप हैं, जिनमें आपको मल्टीटास्किंग के लिए स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी. शानदार विजुअल क्वालिटी के साथ इनपर आप लंबे समय तक अपने ऑफिस का काम कर सकेंगे. कोडिंग या फिर प्रोग्रामिंग के लिए अगर अच्छा लैपटॉप चाहिए, आप इन लैपटॉप को ले सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए ये अच्छे लैपटॉप हैं. इनमें आपको फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड मिलेगी. माइल्ड गेमिंग भी इन लैपटॉप पर की जा सकती है. Amazon Sale Offers में ये लैपटॉप आपको दुकान वाले दाम में सस्ते में मिल जाएंगे. अगर आपको कोई लैपटॉप आपके बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो आप उन्हें नो कोस्ट EMI पर ऑर्डर कर सकते हैं. इससे ये लैपटॉप आपको ज्यादा महंगे नहीं लगेंगे. 

Best Smart TV 55 Inch Price List: स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ चुनें बजट फ्रेंडली दाम वाले स्मार्ट टीवी

Great Indian Festival Sale 2024 में डेल लैपटॉप पर ऑफर्स की बरसात 

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एक और फायदा यह है कि ये ICICI बैं कार्ड पर 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप icici बैंक कार्ड से इन लैपटॉप की खरीदारी करते हैं, तो आपको 10% का अतिरिक्त छूट भी मिल सकता है. इस सेल में हैवी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 4% का कैशबैक ऑफर भी है. सेल में आप टॉप ब्रांड का कोई भी लैपटॉप शानदार छूट पर ले सकते हैं. अगर आपको डेल आई5 लैपटॉप के अलावा किसी अन्य ब्रांड का लैपटॉप पसंद हैं, तो आप उन्हें भी भारी छूट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 

1. Dell Inspiron 3530 Laptop

यह डेल इंस्पिरॉन सीरीज का लैपटॉप है. इस मॉडल के लैपटॉप में आपको कंफर्ट व्यू एंगल और शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. 13Th जेनरेशन के इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर है. फास्ट फंक्शनिंग स्पीड के लिए आप इस लैपटॉप को ले सकते हैं. इंजीनियर्स के लिए यह अच्छा लैपटॉप हैं. इसमें आपको 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. Amazon Festival Sale 2024 में 72,589 रुपये के इस लैपटॉप को आप 23% के डिस्काउंट पर ले सकते हैं. 

Dell Inspiron 3530 Laptop

यहां देखें 

सेल में यह लैपटॉप आपको 16,599 रुपये सस्ता मिलेगा. इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच की है. फुलएचडी डिस्प्ले पर आपको क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी मिलती है. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. बैकलाइट कीबोर्ड पर आप आराम से काम कर सकते हैं. इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है. Dell Inspiron 3530 Laptop Price: Rs 55,990

2. Dell 15 Thin & Light Laptop

आउटडोर मीटिंग करने वालों और रोजाना घर से ऑफिस लैपटॉप ले जाने वालों के लिए लाइटवेट और थिन डिजाइन का लैपटॉप अच्छा होता है. अगर आप भी अक्सर लैपटॉप कैरी करते हैं, तो डेल का यह लाइटवेट डेल 15 लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें आपको 13Th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर मिलेगा. हैवी टास्क को इस लैपटॉप पर आप आसानी से रन कर सकेंगे. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. इस लैपटॉप में लार्ज साइज फाइल्स भी कम समय में ट्रांसफर हो जाते हैं. 

Dell 15 Thin & Light Laptop

यहां देखें 

अगर आप शानदार विजुअल क्वालिटी के साथ लैपटॉप पर काम करना चाहते हैं, तो 15.6 स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को ले सकते हैं. Amazon Sale Offers में यह लैपटॉप 18% की छूट पर मिल रहा है. इसपर आपको फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. Dell 15 Thin & Light Laptop Price: Rs 52,490

3. Dell 14 Laptop

डेल 14 सीरीज के इस लैपटॉप का डिस्प्ले सबसे अच्छा है. इसमें आपको 14 इंच स्क्रीन साइज का डिस्प्ले मिलता है. यह 3 साइडेड नैरो डिजाइन में है, जिससे लैपटॉप को एक ग्रैंड लुक मिलती है. कंफर्ट व्यू एंगल और फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी में इसपर आप घंटों काम कर सकते हैं. यह 13th जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 लैपटॉप है, जो 8जीबी रैम और 512 रोम स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है. Amazon Festival Sale 2024 में 62,549 रुपये का यह लैपटॉप 49,990 रुपये में मिल रहा है. 

Dell 14 Laptop

यहां देखें

सेल में इसपर 20% की छूट है. इसकी पिक ब्राइटनेस 250 निट्स की है. कम रोशनी में भी इस लैपटॉप पर आप काम कर सकते हैं. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह लैपटॉप संचालित होता है. Dell 14 Laptop Price: Rs 49,990

यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale 2024 में टूट गई महंगाई की कमर, 83% डिस्काउंट में मिल रहा Wi-fi Camera For Home

4. Dell 15 Laptop, 13th Gen

डेल भारत का नंबर 1 ट्रस्टेड लैपटॉप ब्रांड है. इस ब्रांड के लैपटॉप अच्छी स्पीड और ड्युरेबिलिटी देते हैं. अगर आप ऑफिस वर्क के लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो डेल 15 सीरीज का यह लैपटॉप ले सकते हैं. इसमें आपको 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. लार्ज साइज डेटा फाइल्स और ऑफिशियल डक्यूमेंट्स को इसपर आप सेव कर सकेंगे. Great Indian Festival Sale 2024 में इस लैपटॉप पर 27% की धमाकेदार छूट है. 

Dell 15 Laptop, 13th Gen

यहां देखें 

यह 66,760 रुपये का लैपटॉप है. सेल में आपको केवल 48,990 रुपये में मिल रहा है. इसकी हाई रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज की है. 250 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ इसपर आप आराम से काम कर सकते हैं. Dell 15 Laptop, 13th Gen Price: Rs 48,990

5. Dell 15 Intel Core i5

क्रिस्टल क्लीयर डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. मूवी देखते समय या फिर गाने सुनते समय इसपर आप हाई वॉल्यूम ऑडियो क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. यह आई5 लैपटॉप है, जिसमें आपको स्पीड अच्छी मिलती है. 16जीबी रैम और 512जीबी रोम की साथ इस लैपटॉप में आपको हैवी एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर चलाने में परेशानी नहीं होगी. Amazon Sale Offers में यह लैपटॉप 29% की छूट पर मिल रहा है.

Dell 15 Intel Core i5

यहां देखें 

शानदार परफॉर्मेंस और विजुअल क्वालिटी देने के लिए इसमें इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स कार्ड इंटीग्रेटेड है. इसकी डिस्प्ले फुलएचडी है. विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसपर आप काम कर सकते हैं. कंपनी इस लैपटॉप पर 15 महीने का फ्री एंटी वायरस सपोर्ट दे रही है. Dell 15 Intel Core i5 Price: Rs 47,990

Great Indian Festival Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के Great Indian Festival Sale 2024लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science