Green Initiative: जम्मू यूनिवर्सिटी में 5 दिसंबर से फोर-व्हीलर गाड़ियों की एंट्री बैन #INA
जम्मू यूनिवर्सिटी ने ग्रीन इनिशिएटिव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस निर्णय के तहत 5 दिसंबर से जम्मू यूनिवर्सिटी परिसर में फोर-व्हीलर गाड़ियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इस पाबंदी के बाद न तो यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और न ही किसी छात्र को फोर व्हीलर के गाड़ी के साथ कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान टू-व्हीलर गाड़ियों को कैंपस में लाने की इजाजत होगी. बीते एक साल से जम्मू यूनिवर्सिटी इस इनिशिएटिव को लागू करने की योजना बना रही थी. नई योजना के तहत यूनिवर्सिटी ने एक नई पार्किंग सुविधा दी है. इसमें 300 से ज्यादा गाड़ियों को खड़ा करने की क्षमता होगी.
पार्किंग में उपलब्ध बैटरी-कार का उपयोग करते हैं
पार्किंग में आने लाने के लिए फैकल्टी मेंबर्स और छात्र या तो पैदल जाते हैं या पार्किंग में उपलब्ध बैटरी-कार का उपयोग करते हैं. फिलहाल यूनिवर्सिटी के पास दो बैटरी कार हैं. छह नई बैटरी कार मंगवाई हैं. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने जम्मू स्मार्ट सिटी से कैंपस के अंदर साइकिलों की संख्या को बढ़ाने का अनुरोध किया.
यह ग्रीन इनिशिएटिव कितना सफल होगा
हालांकि, इस कदम को लेकर विशेषज्ञ कुछ सवाल को उठा रहे हैं. खास बात है कि यूनिवर्सिटी के बाहर के क्षेत्रों में सड़कें पहले से काफी संकरी और व्यस्त हैं. ऐसे में अगर गाड़ियां यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ी होती हैं तो ट्रैफिक की समस्या ज्यादा हो जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि उन्होंने जम्मू पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को इस फैसले की जानकारी दी गई है. इस कदम से आम जनता को किसी तरह की समस्या नहीं होगी. बहरहाल, जम्मू यूनिवर्सिटी का यह ग्रीन इनिशिएटिव कितना सफल होगा, यह 5 दिसंबर के बाद ही पता चल सकेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.