Gujarat: 12 हत्याएं करने वाले सीरियल किलर तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत, ऐसे बिछाता था जाल #INA

Gujarat News: गुजरात में रविवार को एक 12 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. आरोप था कि उसने सोडियम नाइट्रेट से 12 लोगों की जान ली थी. लोगों से ठगी करने वाले तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को 3 दिसंबर को सरखेज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

पूछताछ में मृतक तांत्रिक ने सोडियम नाइट्रेट से 12 हत्याएं करने की बात कबूल की थी. कोर्ट ने नवल सिंह को 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. अहमदाबाद जोन-7 के  डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि आज तांत्रिक नवल सिंह की पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत बिगड़ गयी.

इलाज के लिए तांत्रिक को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि जादू टोना और तंत्र मंत्र के नाम पर आरोपी लोगों को ठगता था. नवल सिंह लोगों को गुमराह करने के लिए ‘मोजे मसानी’ नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता था. उसने आर्थिक लाभ के लिए कुल 12 हत्याएं की थीं. परिवार के तीन लोगों को भी उसने मौत के घाट उतारा था. पूछताछ के दौरान असलाली में 1, सुरेंद्रनगर में 3, राजकोट के पडधरी में 3, अंजार में 1, वांकानेर में 1 और 3 परिजनों की हत्या का मामला सामने आया. तांत्रिक लोगों को फंसाने के बाद शराब में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर मौत की नींद सुला देता था.

इस तरह जाल में फंसते थे लोग

वारदात को अंजाम देने के बाद कैश और गहने की लूट को अंजाम देता. पुलिस पुत्र और फैक्ट्री मालिक भी तांत्रिक के झांसे में फंसे थे. साणंद के भिजीत सिंह राजपूत की चांगोदर में एक फैक्ट्री है. ‘भुवा’ बताकर ठगी करने वाले तांत्रिक ने फैक्ट्री मालिक को 15 लाख रुपये लेकर सनाथल बुलाया. तांत्रिक अनुष्ठान के बहाने तरल पदार्थ में जहरीला पदार्थ मिलाकर फैक्ट्री मालिक की हत्या करने की योजना बनाई. साल भर पहले अहमदाबाद रहने आया तांत्रिक अक्सर विधि के लिए वढवान जाता था. पुलिस ने बताया कि नवल सिंह के शिकंजे में आए पीड़ितों को सोडियम नाइट्रेट मिली शराब पीने के बाद दिल का दौरा पड़ता और शरीर के अंग निष्क्रिय हो जाते थे. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News