Haris Rauf: हारिस रऊफ के नाम हुआ ये रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी हैं बहुत पीछे #INA
Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. हारिस की इस उपलब्धि के सामने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी काफी पीछे हैं. इन दोनों को हारिस के करीब आने के लिए लंबा वक्त लगेगा.
Haris Rauf के नाम सर्वाधिक विकेट
जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 में हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. 2 विकेट लेते ही हारिस पाकिस्तान के लिए टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हारिस ने ऑलराउंडर शादाब खान को पीछे छोड़ा. हारिस के 76 टी 20 मैचों में 109 विकेट हैं जबकि 104 मैच में शादाब खान ने 107 विकेट लिए हैं.
.@HarisRauf14 soars to the top! 🔝🥇
Pakistan’s leading wicket-taker in T20Is 💪#ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/X30xgkbBJm
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 1, 2024
शाहीन अफरीदी का टी 20 करियर
पाकिस्तान के लिए टी 20 में विकेट लेने के मामले में शाहीन अफरीदी फिलहाल हारिस रऊफ से फिलहाल काफी पीछे हैं. शाहीन हारिस और शादाब के बाद तीसरे स्थान पर हैं. शाहीन के 73 मैचों में 97 विकेट हैं. चौथे नंबर पर 98 मैच में 97 विकेट लेकर शाहिद अफरीदी हैं. 5 वें नंबर पर 60 मैच में 85 विकेट लेकर उमर गुल और 64 मैच में 85 विकेट लेकर छठे स्थान पर सईद अजमल हैं.
जसप्रीत बुमराह हैं काफी पीछे
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. फॉर्मेट कोई भी हो जसप्रीत का तूती हर जगह बोलती है. लेकिन टी 20 फॉर्मेट में विकेट लेने के मामले में वेे हारिस से पीछे हैं. हारिस ने 76 मैचों में 109 विकेट लिए हैं जबकि बुमराह के 70 मैचों में 89 विकेट हैं. बता दें कि टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम है. वे 126 मैच में 164 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी साबित हो सकता है आईपीएल का अगला सीजन
ये भी पढ़ें- Jay Shah Statement: ICC अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह का पहला बयान, क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाएंगे कदम
ये भी पढ़ें- Sanju Samson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा संजू सैमसन का बल्ला, लगाई छक्कों और चौकों की झड़ी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.