Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर ने भारत की हार के लिए इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार, टीम पर बुरी तरह भड़कीं कप्तान #INA

Table of Contents

Harmanpreet Kaur:  टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी नाराज दिखी. हरमन ने मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन में अप्रत्यक्ष रुप से टीम के खिलाड़ियों खासकर बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा और कहीं न कहीं उन्हें सार्वजनिक रुप से कसूरवार ठहरा दिया. 

 

टीम ने गंवाए लगातार 4 विकेट 

भारतीय टीम को 20 वें ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरुरत थी. 19 वें ओवर में 14 रन बने थे और हाथ में 5 विकेट थे. कप्तान हरमनप्रीत के साथ ऋचा घोष क्रीज पर थी इसलिए लग रहा था कि भारत जीत सकती है लेकिन 20 ओवर में की दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी गेंद पर टीम इंडिया ने  लगातार 4 विकेट गंवाए और मैच 9 रन से हार गई.

हरमन को छोड़ सभी रहे फ्लॉप

इस बेहद अहम मुकाबले में भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स और मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत की लेकिन 13 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गई वहीं मंधाना सिर्फ 6 रन बना सकी. जेमिमा रोड्रिग्स भी 16 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत अकेले लड़ी. वे 47 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रही. आखिरी ओवर में वे विकेट की दूसरी तरफ रह गई और लगातार 4 विकेट गिरते और भारत को हारते देखती रही. हरमन ने दीप्ति शर्मा 29 के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 152 का लक्ष्य

इस बेहद अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. ग्रेस हैरिस के 40, ताहिला मैक्ग्राथ के 32 और एल्सी पेरी के 32 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News