जरूरतमंद लोगों की मदद करना सच्ची मानव सेवा है: अर्चना विजय
फिरोजाबाद में कोमल फाउंडेशन द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिदेव मन्दिर के निकट जलेसर रोड़ पर किया गया कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं व वृद्ध माताओं को फिरोजाबाद विकासखंड की पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती अर्चना विजय एवं समाजसेवी विजय सिंह और कोमल फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती मिथलेश देवी तथा निर्देशिका श्रीमती नीतू राजौरिया द्वारा कम्बल वितरण किये गये
कार्यक्रम के दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से डाबर रेड टूथपेस्ट, नहाने का साबुन, हेयर ऑयल, वाटिका शैंपू और डाबर रियल जूस का भी वितरण किया गया कम्बल व खाद्य और अन्य सामग्री पाकर सभी जरूरतमंद महिलाओं व वृद्ध माताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे कार्यक्रम में फिरोजाबाद विकासखंड की पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती अर्चना विजय ने कहा कि हमें हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए ठिठुरन भरी सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करना एक बेहतर और परोपकारी कार्य है इस कार्य के लिए कोमल फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं
विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार विजेता उप्र सरकार व कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारी संस्था हमेशा प्रतिबद्ध है आज ठिठुरन भरी सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंद महिलाओं एवं वृद्ध माताओं को कम्बल वितरण किये गये है और आगे भी यह सेवा जारी रहेगी कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती मिथलेश देवी, निर्देशिका श्रीमती नीतू राजौरिया, वॉलिंटियर अनिल कुमार वर्मा, लाखन सिंह, सलीम भाई, अल्पेश दिवाकर, बंटी प्रजापति, सौरभ यादव, राम गोपाल बघेल, अर्पित कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट