हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के अभाव में घायल को निजी अस्पताल भेजा

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के हाथवानी गांव में आज शाम अज्ञात तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार अजीत गुप्ता (19) पुत्र विनोद गुप्ता निवासी रजखड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों ने घायल अवस्था में अजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  दुद्धी पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। वहां मौजूद नर्स ने घायल का प्राथमिक इलाज किया,

Table of Contents

परिजनो का आरोप
वही परिजनों का आरोप है कि घटना के एक घंटे बाद भी कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा। स्थिति बिगड़ती देख परिजनों ने अजीत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि सीएचसी दुद्धी से एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण उन्हें निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा।

स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पर उठाए सवाल
अजीत के परिजनों ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर हमेशा मौजूद नहीं रहते, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

परिजनों ने सीएमओ सोनभद्र से अपील की है कि दुद्धी सीएचसी की व्यवस्था में सुधार लाने और लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News