Home Stay Rules : कैसे खोल सकते हैं होम स्टे, इस प्रक्रिया को पार करके आप भी हो सकते हैं मालामाल #INA

देश में इन दिनों होम स्टे की डिमांड काफी अधिक हो चुकी है. पयर्टन स्थलों पर अब टूरिस्ट इसे अधिक खोज रहे हैं. खासकर विदेशी पर्यटकों में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. इसकी खास वजह यह है कि टूरिस्ट भी अब इस तरह की व्यवस्था को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस तरह उन्हें उस जगह की संस्कृति का भी पता चलता है. इसके साथ घर के माहौल में जीने का अनुभव अलग होता  है.​ 

होम स्टे खोलने के लिए नियम क्या हैं 

अगर आप टूरिस्ट प्लेस पर रहते हैं तो आप भी आसानी से होम स्टे खोल सकते हैं. इसके साथ एक हैंडसम अमाउंट कमा सकते हैं. अब हम आपको ये बताते हैं कि इसे खोले की आसान प्रक्रिया क्या है. इसके लिए पर्यटन विभाग के कार्यालय पर जाकर एक फॉर्म लेना पड़ता है. इसकी फीस सिर्फ 50 रुपये है. इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होती है और यह बताना पड़ता है कि आप कितने रूम का होम स्टे खोलने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘जब तक बीजेपी है तब तक पिछड़ों के आरक्षण को नहीं लगाने देंगे हाथ’, हजारीबाग में बोले गृह मंत्री अमित शाह

होम स्टे के लिए परिवार का होना बेहद जरूरी

अपनी सभी जानकारी फॉर्म में भरकर जब आप जमा कर देते हैं तब पर्यटन विभाग की एक टीम उस घर का निरीक्षण करेगी. अफसर घर में यह देखने की कोशिश करते हैं कि जिस होम स्टे के लिए लाइसेंस दिया जाना है. उसमें पहले से कोई फैमली रह रही है या नहीं. अगर परिवार नहीं रह रहा है तो उसको होम स्टे का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है. यह गैरकानूनी माना जाता है. किसी भी होम स्टे लिए सबसे जरूरी नियम है कि उसमें एक फैमिली रह रही हो. 

होम स्टे और होटल में अंतर क्या 

होम स्टे और होटल में अंतर क्या है. इसके उत्तर है कि होम में स्टे जितनी सुविधा होती है, वह होटल में आपको नहीं मिल सकती है. पयर्टकों को होटल में घर जैसी फीलिंग नहीं मिलती है. होम स्टे में आप जैसे अपने घर में रहते है, वैसा फील करते हैं. चाहें तो पर्यटक घर के मालिक के साथ भोजन भी कर सकता है. इसके साथ इंडियन कल्चर के बारे में जान भी सकता है. 

होटल की अगर हम बात करें तो अधिकतर होटल काफी प्रोफेशनल होते हैं. यहां पर आपको पे करके सुविधा हासिल होती है. कमरों में साज सजा तो होती है, मगर घर जैसा फील नहीं मिलता है. होम स्टे में आपको किचन मिलता है, जिसमें आप मन चाहा खाना बना सकते हैं. 

कितना किराया होता है एक रात का होम स्टे में रुकने का

होम स्टे किफायती भी होते हैं. इसका किराया लगभग 1000 से 2000 के बीच होता है. इसमें पर्यटक को भोजन के साथ-साथ नाश्ता भी मिलता है. इसके अलावा उन्हें कभी-कभी किचन भी मिल जाता है. इसमें वह मनचाही डिश बना सकते हैं.  

भारत सरकार ने काफी आसान कर दी प्रक्रिया

देश में होम स्टे खालना काफी आसान है. पहले एक से तीन रूम का होम स्टे हुआ करता था. वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 6 कर दी गई है. किसी भी होम स्टे को चलाने के लिए किसी भी प्रकार के बिजली के कमर्शियल मीटर की जरूरत नहीं होती है. होम स्टे में किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाता है.

कैसे करे प्रमोशन होम स्टे का

होम स्टे का प्रमोशन करना काफी आसान हो चुका है. आप सोशल मीडिया पर इसका प्रचार कर सकते हैं. आज कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर इसका प्रमोशन आसानी से हो सकता है. किसी ट्रैवल साइट से जुड़कर भी इसका प्रमोशन हो सकता है. होम स्टे के मालिक किसी ट्रैवल कंपनी से हाथ मिलाकर इसका प्रमोशन कर सकते हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News