Honey Singh: दुबई की दारू पार्टी में जब हनी सिंह का बिल आया 38 लाख, पैसे चुकाने करना पड़ा ये काम #INA
Honey Singh: इंटरनेशनल सिंगर और रैपर हनी सिंह ने शानदार कमबैक किया है. वह आजकल मीडिया में छाए हुए हैं. हनी सिंह अपने नये एलबम ग्लोरी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल में हनी सिंह ने अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने मिर्ची प्लस से बात करते हुए दुबई में होने वाली अपनी दारू पार्टी के किस्से सुनाए. सिंगर को एक ही रात में करीब 38 लाख का बिल चुकाना पड़ गया था. उनकी हालत इतनी खस्ता हो गई थी कि वह खाली हाथ घर लौटे थे.
ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने दिल्ली कॉन्सर्ट में लहराया तिरंगा…देरी पर भड़के फैंस, देखें VIDEO
पार्टियों में लाखों के बिल फट जाते थे
हनी सिंह ने इस इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया है कि उनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. ब्राउन रंग सिंगर ने खुलासा किया कि एक दशक से भी पहले 2013 में जब हनी सिंह ने दुबई के एक क्लब में पार्टी की तो उन्हें काफी भारी पड़ गई थी. उन्होंने कहा, “हमने जिंदगी में बहुत पार्टियां की हैं. मैंने सिर्फ पार्टियों में पैसे उड़ाए हैं. एक बार बिल इतना बड़ा फट गया कि घर वापस हुए तो खाली हाथ आ रहे हैं.”
38 लाख का बिल आ गया और पैसे कैसे चुकाएं
हनी सिंह ने कहा कि 2013 में वह दुबई के एक क्लब में थे. वह करीब अपने 8 दोस्तों के साथ पार्टी करने गए थे. सारे दारूबाज थे. तब सबके लि दुबई बड़ी चीज था और महंगा बहुत था अब काफी सस्ता हो गया है. हम सब पार्टी कर रहे हैं, बोतल आ रही है, लड़कियां आ रही हैं, हमारे टेबल पर लड़कियां लेट रही थीं. तो 23 लड़कियां और 8 लड़के सब 4 टेबल पर हैं. इस पार्टी का बिल करीब 38 लाख रुपये आया था.”
फिर हनी सिंह ने कैसे चुकाया बिल
हनी सिंह के लिए ये बिल काफी ज्यादा था. उन्हें बिल चुकाने करीब 3 क्रेडिट कार्ड लगे थे एक रात में. हनी सिंह इस बात को याद करते हुए हंस रहे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो हनी सिंह ने हाल ही में ग्लोरी नाम से एक एल्बम रिलीज किया है. वह अपने लेटेस्ट गानों से फैंस के बीच वापसी कर रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.