यूपी- जालौन में ऑनर किलिंग! 2 भाइयों ने मिलकर बहन को मारा, पति ने भी दिया साथ… अफेयर का था शक – INA

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां दो सगे भाइयों ने बहन के चरित्र खराब होने की आशंका पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसके शव को नहर में फेंक दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस काम में मृतक महिला के पति ने भी सालों का साथ दिया. इस ऑनर किलिंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार का लिया. महिला का पति अभी फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को जालौन कोतवाली के अंतर्गत आने वाली खजुरी नहर की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला था. महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी. महिला की शिनाख्त ज्योति पत्नी अमित निवासी नारो भास्कर के रूप में की गई थी. शव मिलने की सूचना खजूरी प्रधान द्वारा दी गई थी.

सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए खुलासे के लिए जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल के साथ एसओजी, सर्विलांस टीम को लगाया गया था. सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया.

पुलिस ने दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

ज्योति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे भाई राम प्रकाश और जितेंद्र उर्फ जीतू बेलदार पुत्रगण स्वर्गीय मानसिंह निवासी मोहल्ला उमरार खेड़ा उरई और उसके पति अमित निवासी नारो भास्कर ने की थी. पुलिस ने राम प्रकाश और जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार का लिया. इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक बांका, मृतका का मोबाइल और एक ऑटो जिसमें ले जाकर ज्योति की हत्या की गई थी, उसे बरामद कर लिया.

दोनों भाइयों और पति ने की हत्या

वहीं महिला के पति अमित की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है. इस खुलासे के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि 7/8 दिसंबर की रात्रि को ज्योति का भाई राम प्रकाश, जितेंद्र और उसका पति अमित ऑटो (UP 92 HT 9 52) से उसे कहीं लेकर जा रहे थे. इस दौरान ज्योति की बांका से हमला करते हुए हत्या कर दी गई. साथ ही लाश को नहर में फेंक दिया.

महिला के भाई पर 11 आपराधिक केस

हत्या का मुख्य कारण महिला का दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर और उसके साथ भाग जाना था, जिससे आहत होकर दोनों सगे भाइयों ने अपने बहन के पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में दोनों सगे भाइयों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि राम प्रकाश के खिलाफ 11 आपराधिक मामले जालौन के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं आरोपी पति अमित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News