माननीय मुख्यमंत्री जी श्रीं योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में दबंग लोगों का आतंक गरीब किसान की जमीन पर जबरदस्ती किया कब्जा माफिया के खिलाफ कब होगी कार्यवाही किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर

1.पीड़ित किसान की आवाज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी मैं किसान ओमप्रकाश पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम सहारा खुर्द तहसील इगलास थाना इगलास जिला अलीगढ़ गांव के ही लाल सिंह ने साजिश धोखाधड़ी से घर बेचने के नाम पर 750,000 लाख रूपये मुझ किसान से लेकर जिसकी लिखित गांव के ही हरिओम शर्मा द्वारा एक स्टांप पेपर पर की गई जिस पर गांव के कुछ गवाहों हस्ताक्षर भी है
2.लाल सिंह पुत्र चोखे सिंह निवासी सहारा खुर्द थाना इगलास जिला अलीगढ़ बेईमानी करने को तैयार है ना रजिस्ट्री कर रहा है ना ही पैसे वापस कर रहा है श्रीमान जी पीड़ित किसान ने पैसे दूसरों से कर्ज पर लिया था इसलिए दूसरों को वापस नहीं कर पा रहा है बहुत परेशान चल रहा है
3.माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर विनती है कि मेरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दोषी के खिलाफ कार्यवाही हो जिससे मुझ पीड़ित को न्याय मिल सके
4.जैसे आपने उत्तर प्रदेश में भू माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम किया वैसे ही बेईमानी करने वाले व कराने वालों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाए जिससे गांव में बेईमानी करने से पहले कई बार सोचें
5.इस मामले की जांच अलीगढ़ के जिलाधिकारी महोदय व अलीगढ़ के आईजी व डीआईजी महोदय अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय अपने स्तर से सही जांच कराए जिससे सच्चाई की जीत हो जिससे मुझ किसान को न्याय मिले
6.मै पीड़ित किसान 20- 25 दिन से दफ्तरों के चक्कर लगा रहा हूँ स्थानीय पुलिस द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है यही पीड़ित किसान की आवाज है
7.इस मामले को कुछ लोग दबाने में लगे हैं मुझ किसान ने भी ठान लिया है जब तक जिंदा रहूंगा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी आशीर्वाद से न्याय लेकर रहूंगा क्योंकि यह पैसा मैंने खेती करके खून पसीने की मेहनत से कमाया है।
8.मुझ खरीदार ओम प्रकाश के साथ सच की गवाही देने को गवाह तैयार है जिनके स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी है।
9.माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसा केस हमारे गांव व आसपास आज तक नहीं हुआ इसलिए सही व निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही हो पहले से मुझे ग्राम प्रधान द्वारा कई बार लाल सिंह को समझाकर समाधान करने का भरोसा दिलाया गया व ग्राम प्रधान के प्रयास से जिसमे अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ
10.यह जमीनी स्तर की हकीकत है मुझ किसान को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूर्ण विश्वास व उम्मीद है मेरे साथ न्याय होगा।