महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, जालना में बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत #INA

महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसा दोपहर करीब 4 बजे नवा रोड क्षेत्र में हुआ, जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई.

पुलिस के अनुसार, बस मालेगांव से माहुरगढ़ जा रही थी और उसमें करीब 60 यात्री सवार थे. उसी दौरान, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. यात्रियों ने दावा किया कि ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जालना जिला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक चालक नशे में था. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. यह हादसा स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए एक दर्दनाक अनुभव था. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी दुर्घटना की जांच के बाद ही सामने आएगी.  स्थानीय प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science