स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र हुआ वितरण।

 दुद्धी: स्थानीय तहसील सभागर में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,इस दौरान कुल 12 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किये गए|इसके साथ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुल 22 ग्राम पंचायतों में कुल 409 घरौनी प्रमाण पत्रों का वितरण किया|

Table of Contents

कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसी एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार , विशिष्ठ अतिथि नपं अध्यक्ष कमलेश मोहन व श्रवण गोंड ने संयुक्त रूप से वीणावादिनी माँ सरवस्ती के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर दीप प्रज्वल्लित कर किया|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीएसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने कहा कि सरकार ड्रोन कैमरे के तहत सर्वे कराकर ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र दे रही है ,यह घरौनी प्रमाण पत्र आपके मालिकाना हक का प्रमाण होगा|

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ देशवासियों के लिए विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है| केंद्र व प्रदेश की सरकार ने सोनभद्र में जितना काम किया है उसमें सबसे ज्यादा दुद्धी तहसील में हुआ है| इसके लिए मैं यहां के अधिकारियों को बधाई देता हूँ| यहां भूमिहीनों को वनाधिकार के तहत भूमि के पट्टे भी दिए जा रहे है और उन्हें खतौनी भी दिया जा रहा है|किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सम्मान निधि भी नियमित दिया जा रहा है| प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के माँ बहनों को पूर्व के सरकारों से बेहतर सुरक्षा प्रदान की है|हमारी सरकार सबका साथ सबके विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है|
विशिष्ठ अतिथि श्रवण गोंड ने कहा कि लोगों को रहने का स्वामित्व होना चाहिए इसके तहत सर्वे कराकर जो जहां रह रहा है उसके नाम से स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण किया जा रहा है ,इससे यह लाभ होगा कि इससे बैंकों से ऋण लेने में सहूलियत मिलेगी | पूरे इस तहसील में 306 गांवों के 2733 लोगो को घरौनी प्रमाण पत्र मिल चुका है और आज के कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के 22 गांवों में 409 लोगों को वितरण किया जा रहा है| आज सरकार की प्रतिनिधि के रूप में हमारी मौजूदगी में वितरण किया जा रहा है ,इस स्वामित्व प्रमाण पत्र को संभाल के रखिये जिससे यह जरूरत पर काम आये|

कार्यक्रम का समापन करते हुए उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री जी की कल्पना थी कि जिनके पास रहने की भूमि नही है उन्हें भूमि दी जाए और उसका अधिकार भी दिया जाए| विवादों को खत्म करने के लिए स्वामित्व योजना लाया गया है |आपके पास घरौनी का कार्ड रहेगा तो आपको लोन लेने में सहूलियत रहेगी|इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया|इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ,नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ,नायब तहसीलदार ओपी सिंह,लेखपाल अनिता जायसवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी के मनोज मिश्रा , सुरेंद्र अग्रहरि ,मनीष जायसवाल , पीयूष कसेरा ,दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहें| कार्यक्रम का संचालन लेखपाल मकबूल आलम ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News