Tach – 65 इंच TV के लिए कितना बड़ा होना चाहिए कमरा? गलत साइज खराब न कर दे टीवी देखने का एक्सपीरिएंस

नई दिल्ली. घर में अगर टीवी न हो तो घर सूना-सूना लगता है. ये बात तो आप भी मानेंगे… क्रिकेट मैच से लेकर डेली शॉप के ड्रामे तक, टीवी घर के हर एक सदस्य के लिए कुछ न कुछ पेश करता है. ऐसे में हर किसी के घर में टीवी तो जरूर होता है. लेकिन कभी आपने इसके आकार यानी साइज पर भी गौर किया है? साइज बहुत मैटर करता है. घर बहुत बडा हो और टीवी छोटा तो न तो आपको टीवी देखने का मजा मिलता है और न ही इससे घर का लुक बेहतर होता है. वहीं अगर कमरे के हिसाब से टीवी ज्यादा बडा हो तो भी अजीब लगता है.
ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए 65 इंच टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले ये जानना जरूरी है कि क्या वो आपके घर में फिट आएगा ? हो सकता है आपको अपने कमरे के हिसाब से छोटे टीवी की जरूरत हो. आइये आपको बताते हैं कि 65 इंच टीवी के लिए आपका कमरा किस आकार का होना चाहिए?
Rs 20000 में मिल रहे ये धांसू लैपटॉप, जेब पर बोझ डाले बिना लें प्रीमियम फीचर का मजा
कमरे का साइज:
65 इंच टीवी के लिए, आपके कमरे का आकार कम से कम 10 से 12 फीट होना चाहिए. इससे आपको टीवी देखने का सही अनुभव मिलेगा और आपकी आंखों पर भी जोर नहीं पड़ेगा.
देखने की दूरी:
65 इंच टीवी के लिए, देखने की दूरी लगभग 8 से 10 फीट होनी चाहिए. इससे आपको टीवी की पिक्चर क्वालिटी का पूरा आनंद मिलेगा.
20000 रुपये से कम में मिल रहा है AC, Flipkart Sale में 1.5 टन वाले Split AC पर 59% तक छूट
टीवी की पोजिशनिंग:
टीवी को दीवार पर माउंट करना या स्टैंड पर रखना, दोनों ही विकल्प अच्छे हैं. लेकिन ध्यान रखें कि टीवी की ऊंचाई आपकी आंखों के लेवल पर होनी चाहिए.
ब्रांड्स:
सैमसंग, एलजी, सोनी और वनप्लस जैसे शीर्ष ब्रांड्स के 65 इंच टीवी बाजार में उपलब्ध हैं. ये ब्रांड्स बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं. अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल भी चल रही है, जिसमें आपको 50 फीसदी से ज्यादा की छूट मिल जाएगी.
साउंड सिस्टम:
बड़े कमरे के लिए, एक अच्छा साउंड सिस्टम भी जरूरी है. आप साउंडबार या होम थिएटर सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं.
Source link