देश – सीरिया में फंसे भारतीयों को ''इंडियन मिशन' कैसे निकाल रहा है, Mea ने किया बड़ा खुलासा #INA
India Mission: युद्धग्रस्त सीरिया में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय मिशन ने दमिश्क में किस तरह की रणनीति बनाई इसका बड़ा खुलासा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में किया. विदेश मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि सीरिया में मौजूद भारतीय दूतावास पूरी तरह से सक्रिय है और सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि आगे भी सहायता प्रदान की जा सके.
77 भारतीयों को अब तक निकाला जा चुका
रणधीर जायसवाल ने बताया की सीरिया में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए व्यापक प्रयास किए गए हैं. अब तक 77 भारतीय नागरिकों को सीरिया से सुरक्षित निकाला गया है। इन नागरिकों को भारतीय दूतावास के कर्मचारियों ने दमिश्क से सीमा तक पहुंचाया, जहां से लेबनान स्थित भारतीय मिशन ने उनका स्वागत किया और उनकी आव्रजन प्रक्रिया को सुगम बनाया.
दूतावास ने इन नागरिकों के लिए बेरूत में ठहरने और भारत लौटने की व्यवस्था की। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकांश नागरिक भारत लौट चुके हैं, जबकि बाकी आज या कल तक पहुंच जाएंगे.
तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा भी प्राथमिकता
इस बीच, सीरिया की धार्मिक यात्रा पर गए 44 ज़ायरीन भी कल बेरूत से अन्य धार्मिक स्थलों की ओर रवाना हो चुके हैं. इन तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और यात्रा को लेकर भी दूतावास ने विशेष प्रबंध किया है.
विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय दूतावास सीरिया में लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है. MEA के अनुसार, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। मंत्रालय ने इस प्रक्रिया में सीरिया और लेबनान की सरकारों से मिले सहयोग का भी आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि सीरिया युद्ध के दौरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. यही नहीं कई लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला जा चुका है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.