नमस्ते आपको बता दें आज देश में कोई भी कभी भी कुछ भी यूट्यूब पर चैनल बना रहा है ना तो उनमेसे ज्यदातर का नाम कहीं सरकार से रजिस्टर्ड है ना ही कोई कॉपीराइट यहाँ तक किसी भी तरीके का रजिस्ट्रेशन उसके पास नहीं है , इन्हीं चैनलों के दम पर आज पत्रकारिता की साख को इन लोगों ने काफी नीचे गिरा दिया है क्योंकि इन लोगों को खबर के बेसिक सिद्धांत तक मालूम नहीं होते ज्यादातर लोग अपने उल्टे सीधे काम करने के लिए पत्रकारिता को एक ढाल के तौर पर आजकल इस्तेमाल कर रहे हैं।
अब बात करते हैं अपने मीडिया संस्थान की आई एन ए न्यूज़ एजेंसी भारत सरकार से ट्रेडमार्क/कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन है साथ ही है आई एन ए मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है भारत सरकार से हमारे पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि सभी कुछ मौजूद है हमसे जुड़ने के कुछ नियम है जिन नियमों का पालन आपको करना होगा ,
अगर आप वेबसाइट पर आपकी खबर लिखना चाहते है और दुनिया को दिखाना चाहते है तो निचे दिए बटन से ज्वाइन फॉर्म भर दिए और अपनी खबर लगाना शुरू कीजिये इसका कोई चार्ज नहीं सब फ्री हैं
अगर आप वेबसाइट के साथ ही विडियो न्यूज़ के लिए माइक आईडी , नियुक्ति पत्र चाहते है तो आपको बता दें कोई भी मीडिया संस्थान हो विज्ञापन के बिना नहीं चल सकता और ना ही पत्रकार ही विज्ञापन के बिना चल सकता है क्योंकि विज्ञापन ही मीडिया संस्थान व पत्रकार का आय का एकमात्र स्रोत होता है तो हमसे जुड़ने के नियम इस प्रकार हैं
आपको एक जॉइनिंग फॉर्म भरना होगा साथ ही वहां पर मौजूद पद के हिसाब से शुरुआत के विज्ञापन की राशि को भी संस्थान में जमा करवाना है ध्यान रहे जो राशि आप शुरुआत में जमा करेंगे उस राशि के आप जुड़ने के बाद 2 महीने में कभी भी विज्ञापन लगवा कर उन विज्ञापनों का आया हुआ पैसा अपने पास रख सकते हैं जिससे कि आपका संस्थान में शुरुआत में ऐड सिक्योरिटी राशि के रूप में दिया गया पैसा आपको वापस मिल जाए।
आपको संस्थान की और से मिलेगा
- प्रेस कार्ड
- प्रेस कार्ड होल्डर
- प्रेस कार्ड होल्डर डोरी
- माइक आईडी
- नियुक्ति पत्र
- विजिटिंग कार्ड
- स्टिकर्स
- पत्रकारिता की अहम जानकारी देनी वाली 10 किताबें (पीडीएफ)
- ईमेल आईडी (आपके नाम की)
- वेब साइट पर कभी भी खबर लगाने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड
- अगर आप ब्योरों चीफ पद लेते हैं तो अतरिक्त सुविधाएं