'मुझे एहसास हुआ कि अब…'37 साल की उम्र में इंडस्ट्री से विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास #INA

विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म 
‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो गई है. जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद से वो चर्चा में है. 

रिटायरमेंट का किया ऐलान

विक्रांत मैसी की इस पोस्ट से हर कोई शॉक्ड है. विक्रांत ने अपने पोस्ट के जरिए एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है और इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए एक्टर के रिटायरमेंट की वजह पूछी है.

पोस्ट कर दी जानकारी 

एक्टर ने पोस्ट में लिखा- ‘हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है. मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी. तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक सही सम ना लगे. पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें. आप सभी का फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी. मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा.’

फैंस हुए निराश

वहीं एक्टर के इस ऐलान के बाद हर कोई उनसे वजह जानना चाहता है कि आखिर विक्रांत ने ये फैसला अचानक क्यों लिया, जबकि उनकी फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विक्रांत के फैसले से निराश उनके फैंस कमेंट करते हुए इतनी जल्दी एक्टिंग से संन्यास लेने की वजह के बारे में पूछ रहे हैं.

इन फिल्मों में किया काम 

विक्रांत मैसी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 12वीं फेल में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका के लिए खूब तारीफ बटोरी थी. उनकी अगस्त रिलीज़, फिर आई हसीन दिलरुबा में उन्होंने रिशु किरदार में कमबैक किया था और उनकी ये फिल्म भी खूब पसंद की गई. हाल ही में एक्टर की  द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी. इस फिल्म की काफी सराहना की गई है. यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है.

ये भी पढ़ें- ‘भाभी 2 को बिना सेफ्टी के…’रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखी तृप्ति डिमरी, तो लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

 

 

 

 

 

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News