देश – मैं कल रिजाइन कर दूंगा…, पप्पू यादव ने बिहार पुलिस और सरकार को दी खुली चुनौती #INA
Pappu Yadav Replied to Bihar Police: मंगलवार को पूर्णिया पुलिस ने पप्पू यादव के धमकी मामले में कई बड़े खुलासे किए. पुलिस ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया था. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने सांसद के समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसे पैसे देकर यह धमकी दिलवाया गया था.
बिहार पुलिस के आरोपों पर पप्पू यादव ने दिया जवाब
इतना ही नहीं काम पूरा होने के बाद दो लाख रुपये देने की भी बात कही थी. पुलिस ने इसकी भी आशंका जताई थी कि धमकी देने वाला शख्स पप्पू यादव की पार्टी जाप से भी जुड़ा हुआ है. आरोपी ने कहा था कि सांसद के समर्थकों ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए आरोपी से यह मैसेज भेजने के लिए कहा था.
पुलिस पूरा पकड़े गये अपराधी के मोबाइल का
पूरा कॉल डिटेल सार्वजनिक करे। जिस नंबर से
धमकी दी गई है उस नंबर से किन लोगों से बात हुई है वह सामने लाए!किसने उसे धमकी देने के लिए हायर किया है? उसका नाम बताए,उसे गिरफ़्तार करे!पूर्णिया एसपी के पीछे कोई सरकारी साज़िशकर्ता खेल कर रहा है!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
‘बिहार पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही’
पुलिस के इस खुलासे के बाद विपक्ष ने जमकर पप्पू यादव पर निशाना साधा. जदयू नेता संतोष कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार पुलिस ने पप्पू यादव का असली चेहरा उजागर कर दिया है. इन सभी तमाम आरोपों पर पप्पू यादव ने बिहार पुलिस और सरकार को खुली चुनौती दे डाली है.
यह भी पढ़ें- Golden Temple Firing: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, गोल्डन टेंपल में हुए हमले का देखें LIVE VIDEO
‘नीतीश जी आपकी पुलिस दिवालिया हो चुकी है’
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि आपकी पुलिस दिवालिया हो चुकी है. विपक्ष वैसे ही काम कर रही है, जैसे दिवगंत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली लगने पर किया था. उन्होंने इस घटना को ड्रामा बताया था, लेकिन बाद में गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी.
‘मैं कल रिजाइन कर दूंगा’
आगे पप्पू यादव ने कहा कि अब तक मुझे 26 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है और बिहार पुलिस जो कह रही है तो भी उसे गिरफ्तार करें जिसने पैसे देकर धमकी देने को कहा था. मैं महाराष्ट्र गया, झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया और फिलहाल मैं दिल्ली में हूं. अगर पुलिस इन आरोपों को साबित करती है तो मैं कल रिजाइन दे दूंगा. सांसद ने जदयू नेता संतोष कुशवाहा को भी जवाब देते हुए कहा कि बिहार में आपकी सरकार है. आप मामले की सीबीआई जांच करवाए. यह जांच हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में की जाए. इस पूरे मामले की जांच करवाए. मैं इतना गिरा हुआ नहीं हूं कि सुरक्षा के लिए इतनी गिरी हुई हरकत करूंगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.