ICC : आईसीसी का इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर कड़ा एक्शन, दोनों टीमों को हो गया बड़ा नुकसान #INA
ICC: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जा रही है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाना है. न्यूजीलैंड जहां दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिश करेगी वहीं इंग्लैंड अपनी बढ़त को 2-0 से करना चाहेगी. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर कड़ा एक्शन ले लिया है.
ICC ने लिया बड़ा एक्शन
ICC ने दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. शीर्ष संस्था द्वारा पहले टेस्ट के दौरान दोनों ही टीमों का 15 प्रतिशत मैच फीस काट लिया गया है. साथ ही WTC प्वाइंट में भी 3-3 अंक काटे गए हैं. ये फैसला पहले टेस्ट के दौरान दोनों ही टीमों द्वारा स्लो ओवर रेट मेंटेन करने की वजह से लिया गया है.
WTC प्वाइंट टेबल में स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 की साईकिल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों की स्थिति फिलहाल कमजोर है और दोनों फाइनल की दौर में लगभग न के बराबर हैं. न्यूजीलैंड 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ 47.920 पीसीटी लेकर 5 वें स्थान पर हैं. वहीं इंग्लैंड 20 टेस्ट में 10 जीत और 9 हार के साथ 42.500 पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है.
ऐसा रहा था पहला टेस्ट
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 348 पर समेट दिया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन बनाकर 151 रन की लीड ली थी. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 254 पर सिमट गई थी. जीत के लिए जरुरी 104 रन इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए.
ये भी पढ़ें- Sufiyan Muqeem: पाकिस्तान के सूफियान मुकीम ने डाला टी 20 इतिहास का सबसे खतरनाक स्पेल, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ये भी पढे़ं- MS Dhoni: आइपीएल से पहले एमएस धोनी ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल, देखते रह गए दर्शक!
ये भी पढे़ं- IPL 2025: CSK ने खर्च किए हैं 12 करोड़, छक्के लगाने में एमएस धोनी से भी आगे, 2 ओवर में मैच फिनिश करता है ये बल्लेबाज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.