Ice Cream in Winter: सर्दियों में आइसक्रीम खाना सही है या नहीं? जानिए डाइटिशियन की राय #INA

Ice Cream in Winter: सर्दियों में आईसक्रीम खाना ट्रेंड बनता जा रहा है. अक्सर लोग बाहर घूमने जाते हैं तो आइसक्रीम खाना तो बनता है. सर्दियो में लोगों को आइसक्रिम खाने में मजा भी आ रहा है.  कुछ लोग इस समय पहाड़ों की बर्फबारी का मजा लेना पसंद करते हैं, तो कुछ समुद्र किनारे छुट्टियां बिताते हैं. क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में आइसक्रीम खाना कितना सही है? जहां एक तरफ आइसक्रीम का मजा हर उम्र के लोगों को आता है, वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में इसका ज्यादा सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है. इस पर विशेषज्ञों की राय जानना बेहद जरूरी है.

क्या सर्दियों में आइसक्रीम खाना सेफ है?

डाइटिशियन के मुताबिक, किसी भी मौसम में आइसक्रीम का ज्यादा सेवन हेल्द के लिए सही नहीं है.आइसक्रीम में शुगर और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, जो वजन बढ़ाने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकती है. खासकर सर्दियों में इसे खाने से बचना चाहिए.  

सर्दियों में ठंड के कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. इस दौरान आइसक्रीम खाने से सर्दी-जुकाम, खांसी और अन्य इंफेक्शन्स का खतरा बढ़ जाता है.  

अगर आइसक्रीम खाने का मन करे तो क्या करें? 

डाइटिशियन का कहना है कि अगर आपको आइसक्रीम खाने का बहुत मन कर रहा हो, तो इसे दिन के समय (दोपहर या शाम) में कम मात्रा में खा सकते हैं। लेकिन रात में आइसक्रीम खाने से बचना चाहिए, क्योंकि ठंड के कारण सर्दी-जुकाम का खतरा और बढ़ सकता है।  

किन लोगों को आइसक्रीम से पूरी तरह बचना चाहिए?  
आइसक्रीम इन समस्याओं को बढ़ा सकती है और गले में जलन या दर्द हो सकता है.  
ऐसे लोग जल्दी सर्दी-जुकाम की चपेट में आ सकते हैं.  
आइसक्रीम में मौजूद शुगर उनके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है, जिससे स्थिति बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस को मिलेगी वरियता, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-इन एंट्रेंस एग्जाम से केवल एडमिशन ही नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट यहां

ये भी पढ़ें-UP Police कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट को लेकर आई ये अपडेट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News