सीजी- 'बीजेपी नेता चुनकर आयेंगे तो बर्बादी से बचायेंगे जनता की गाढ़ी कमाई'; शिवप्रकाश बोले- टेक्नोलॉजी पर करें फोकस – INA
‘बीजेपी नेता चुनकर आयेंगे तो बर्बादी से बचायेंगे जनता की गाढ़ी कमाई’; शिवप्रकाश बोले- टेक्नोलॉजी पर करें फोकस
.
Shiv Prakash on BJP leaders: छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी नेता या पार्टी विचारधारा समर्थक जीत कर आएंगे तो जनता का पैसा बर्बाद होने से बचायेंगे। शिक्षित लोग गांव में जाकर काम कर वहां की तकदीर बदल रहे हैं। ये बातें बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में हुई पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की बैठक में कहीं।
छत्तीसगढ़ भाजपा “संगठन पर्व” की प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए ।@BJP4CGState pic.twitter.com/hgAbHezpPA
— Shivprakash (@shivprakashbjp) December 1, 2024