Tach – ChatGPT और DeepSeek नहीं हैं पसंद तो इस AI को करें ट्राई, बनाने वाला का दावा- सबसे बेहतर है – Qwen 2.5 AI from alibaba

Agency:News18Hindi

Last Updated:

चीनी नव वर्ष के पहले दिन ही अलीबाबा ने अपना लेटेस्‍ट एआई मॉडल Qwen 2.5 लॉन्‍च कर द‍िया है. कंपनी का कहना है क‍ि ये AI मॉडल, चैटजीपीटी और डीपसीक से भी कहीं आगे है.

अलीबाबा ने लॉन्‍च क‍िया qwen2 5-max एआई मॉडल

हाइलाइट्स

  • अलीबाबा ने नया AI मॉडल Qwen 2.5 लॉन्च किया.
  • कंपनी का दावा, Qwen 2.5 डीपसीक-V3 से बेहतर है.
  • Qwen 2.5-Max, GPT-4o और लामा-3.1-405B से भी बेहतर.

नई द‍िल्‍ली. चीन की टेक कंपनी अलीबाबा 9988.HK ने बुधवार को अपने Qwen 2.5 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नया वर्जन जारी किया है. इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह डीपसीक-V3 से बेहतर है. अलीबाबा ने अपने Qwen 2.5-मैक्स AI को चीन के न्‍यू ईयर वाले द‍िन लॉन्‍च क‍िया. दरअसल, चीन में बुधवार को लूनर न्‍यू ईयर मनाया जा रहा था. इस द‍िन चीन के अधिकांश लोग काम से छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ समय ब‍िताते हैं.

अलीबाबा का नया AI मॉडल ऐसे समय पर आया है, जब पिछले तीन हफ्तों में चीनी एआई स्टार्टअप डीपसीक पूरी दुन‍िया में तहलका मचा रहा है. इससे दूसरे देशों की बात तो छोड़िए, इसके घरेलू प्रतिस्पर्धियों के भी कान खड़े हो गए हैं. अलीबाबा की क्लाउड यून‍िट ने अपने आधिकारिक WeChat अकाउंट पर पोस्ट क‍िया क‍ि Qwen 2.5-Max लगभग सभी जीपीटी-4o, डीपसीक-वी3 और लामा-3.1-405बी से बेहतर है.

यह भी पढ़ें- ChatGPT बनाम DeepSeek: चीन के मॉडल ने दी अमेरिकी कंपनी को चुनौती, दोनों में क्या फर्क? कौन बेहतर?

DeepSeek ने आते के साथ मचाया भूचाल
डीपसीक ने 10 जनवरी को डीपसीक-वी3 मॉडल को रिलीज क‍िया था. इसके बाद उसने इसके आर1 मॉडल को 20 जनवरी को रिलीज क‍िया. इन दो र‍िलीज ने जैसे सिलिकॉन वैली को चौंका दिया. शेयर बाजार में भी भूचाल आ गया. टेक शेयर्स धड़ाधड़ ग‍िरने लगे. डीपसीक ने दावा क‍िया है क‍ि उसने कम लागत में ही इस धुंआधार AI को तैयार क‍िया है, जो चैटजीपीटी से कहीं बेहतर है. इस दावे को देखते हुए अमेरिकी न‍िवेशकों ने एआई फर्मों की भारी खर्च योजनाओं पर सवाल उठाने शुरू कर द‍िए.

यह भी पढ़ें : Gen Z को मुकेश अंबानी ने दिया गुरुमंत्र, कहा- AI के साथ-साथ ‘खुद की बुद्धि’ भी चलाएं, तभी…

अब लगता है क‍ि डीपसीक के उड़ते पर को कतरने के ल‍िए उसके अपने घर की कंपनी ही सामने आ खड़ी हुई है, जिसने उससे से भी बेहतर AI मॉडल बनाने का दावा कर द‍िया है.

आपको ये जानकर हैरानी होगी क‍ि जहां एक तरफ अलीबाबा जैसी बड़ी चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों में सैकड़ों हजारों कर्मचारी हैं, डीपसीक एक शोध प्रयोगशाला की तरह काम करता है, जिसमें मुख्य रूप से यंग ग्रेजुएट और टॉप चीनी विश्वविद्यालयों के डॉक्टरेट छात्र ही काम करते हैं.

hometech

ChatGPT, डीपसीक नहीं पसंद तो ट्राई करें ये नया AI टूल, सबसे बेहतर होने का दावा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News