खबर फिली – 1000-1200 करोड़ तो पक्के! बस सनी देओल को अपनाने होंगे ये 4 फार्मूले! ठिकाने लगा देंगे शाहरुख-सलमान का रिकॉर्ड – #iNA @INA
Table of Contents
यूं तो साल 2024 खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं. पर हर तरफ 2025-2026 की बातें क्यों हो रही है? इसकी वजह हैं वो सुपरस्टार्स, जिनकी फिल्में आने वाली हैं. इसमें शाहरुख-सलमान खान के अलावा सनी देओल (Sunny Deol) भी शामिल हैं. अगले साल उनकी दो फिल्मों की रिलीज लगभग कंफर्म बताई जा रही है, जिसमें ‘जाट’ और ‘लाहौर 1947’ है. पर इन फिल्मों को हिट करवाने के लिए सनी देओल को इस बार कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने होंगे. वो 4 फॉर्मूले, जो अपना लिए, तो ज्यादातर काम आसान हो जाएगा.
‘गदर 2’ के बाद से ही सनी देओल को लेकर माहौल सेट है. ऐसे में एक्टर्स ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो उनकी फिल्मों पर भारी पड़ सकती है. दरअसल शाहरुख खान और सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर तगड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में जिन 4 फॉर्मूले पर सनी देओल को काम करना होगा, उसके बारे में जानिए.
वो 4 फॉर्मूले, जो सनी को बनाएंगे नंबर-1
- ज्यादा बदलाव नहीं: सनी देओल का एक्शन वाला अंदाज हिट है. ऐसे में उन्हें कॉन्सटेंट रहने की जरूरत है. बहुत ज्यादा बदलाव करना उनपर ही भारी पड़ सकता है. ऐसे में जिस तरह से जनता सनी देओल को देखना चाहती है, उन्हें उसी अंदाज में खुद को रखने की कोशिश करनी चाहिए. यूं तो सनी देओल ने शुरुआत से ही अपने रोल के साथ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. ऐसे में अब भी इसे बनाए रखना जरूरी है.
- प्रमोशन पर ध्यान: जितना जरूरी फिल्म बनाना और उसे सही तरह से पेश करना है. अब उतना ही जरूरी प्रमोशंस भी हो गए हैं. दरअसल प्रमोशंस पर सभी सुपरस्टार्स काफी ध्यान दे रहे हैं. उसके पीछे की वजह है कि इसका बहुत बड़ा फायदा होता रहा है. ऐसे में प्रमोशंस पर ध्यान देना चाहिए. ‘गदर 2’ के समय पर भी काफी बढ़िया लेवल पर प्रमोशंस किए थे.
- कैमियो से दूरी: जिस तरह से शाहरुख खान काम कर रहे हैं, वैसा ही अप्रोच रखना दूसरे स्टार्स के लिए भी जरूरी है. दरअसल किसी भी फिल्म में कैमियो करना गलत नहीं है. पर बार-बार कैमियो में खर्च हो जाना फायदेमंद साबित नहीं होगा. ऐसे में सनी देओल को देखना होगा कि अब जितना कम कैमियो में खर्च हो, उतना अच्छा है.
- एक लेवल अप एक्शन: एक ही तरह का एक्शन देखकर जनता बोर हो चुकी है. ऐसे में सनी देओल को एक्शन का एक लेवल ऊपर करने की जरूरत है. ऐसा एक्शन हो, जिसे देखकर फैन्स को मजा आ जाए. लोग उसे दोबारा देखना भी चाहें. दरअसल ऐसा ‘जाट’ में देखने को मिल सकता है.
Source link