‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए #INA

Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. अब मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अतुल के भाई ने कानून पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कानून में बदलाव की मांग की है. अतुल के भाई ने मांग की है कि मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए. मैं चाहता हूं कि पुरुषों के लिए भी कानून होने चाहिए. मेरे भाई के साथ जो हो रहा है, वह इस देश के बहुत सारे लोगों के साथ हो रहा है. 

Atul Subhash Suicide Case: शादी से डरने लगेंगे पुरुष

उन्होंने कहा कि पुरुषों की जिंदगी भी उतनी ही अहम है, जितनी एक महिला की. ऐसा न हो कि आदमी को शादी से डर लगने लगे. पुरुषों को लगने लगेगा कि वे सिर्फ एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे. मृतक के भाई ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अगर एक महिला सुसाइड करती तो उसके एक्स बॉयफ्रेंड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता. यही चीज हमारे सिस्टम के लिंगभेद को दिखाता है. भाई का कहना है कि एक व्यक्ति इतना लंबा वीडियो और इतना लंबा सुसाइड नोट लिखता है पर अब तक कोई एक्शन नहीं हो सका. हम आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेंगे.

Atul Subhash Suicide Case: पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना के आरोप

बता दें, अतुल ने मंगलवार को अपने घर पर आत्महत्या की थी. 24 पन्नों के सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. अतुल ने फैमिली कोर्ट की महिला जज पर भी रिश्वत के आरोप लगाए. आत्महत्या से पहले, अतुल ने एक लंबा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस को मृतक के घर से एक तख्ती भी मिली, जिसमें लिखा था- न्याय अभी बाकी है. 

Atul Subhash Suicide Case: बच्चे की कस्टडी की मांग

अतुल ने लिखा- उसके सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो को कोर्ट में सबूत की तरह इस्तेमाल किया जाए. अतुल ने मांग की कि उसके बच्चे की कस्टडी उसके माता-पिता को दी जाए.

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science