यूपी- नोएडा एयरपोर्ट पर आज की लैंडिंग सफल रही तो यात्रियों के खुल जाएंगे द्वार, जानिए कब शुरू होंगी फ्लाइट्स – INA

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज पहली बार एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल किया जाएगा. इसी के बाद अगर फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो जाती है तो फिर यात्रियों के लिए इस एयरपोर्ट को साल 2025 में अप्रैल के महीने में खोल दिया जाएगा.

आज ट्रायल के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का विमान नोएडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और फिर वो लगभग डेढ़ से दो घंटे के लिए उड़ान भी भरेगा. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट दोपहर 12 बजे जेवर साइट पर पहुंचेगी और फिर तकनीकी मूल्यांकन (Technical Assessment) किया जाएगा.

ट्रायल में क्या-क्या चेक किया जाएगा?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा, यह फ्लाइट सभी जरूरी डेटा रिकॉर्ड करने के लिए नोएडा एयरपोर्ट के ऊपर डेढ़ घंटे तक उड़ेगी. यह डेटा यह पता लगाने में अहम रोल प्ले करेगा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से यात्रियों के लिए शुरू होने के लिए तैयार है या नहीं. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से शुरू होने वाले फ्लाइट ट्रायल 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे. ट्रायल के दौरान लैंडिंग और टैक ऑफ दोनों किया जाएगा.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कहा कि यह रनवे परफॉर्मेंस , एयरस्पेस कोऑर्डिनेशन , कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल और इमरजेंसी रिसपोंस प्रतिक्रिया जैसी तैयारियों को लेकर भी ट्रायल के दौरान आकलन किया जाएगा. इस ट्रायल के बाद इकट्ठा किए गए डेटा को रिव्यू के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) Directorate General of Civil Aviation (DGCA) को भेजा जाएगा.

कैसे शुरू होगा एयरपोर्ट का ऑपरेशन?

एनआईएल के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया ने कहा, हमारा मकसद ट्रायल को 15 दिसंबर तक पूरा करना है, जिसके बाद एयरपोर्ट के पूरी तरह से ऑपरेशन को शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल सहित नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, एनआईएएल और उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी फ्लाइट ट्रायल की निगरानी करेंगे.

एनआईएएल के अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रायल के बाद, अकासा और इंडिगो एयरलाइंस जैसे एयरलाइन पार्टनर भी अपना ट्रायल कर सकते हैं. यह एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला हुआ है, इस एयरपोर्ट को 29,650 करोड़ रुपये के निवेश के साथ चार चरणों में तैयार किया जा रहा है. साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन टी ने बताया एयरपोर्ट के फोर्थ फेज के तैयार होने के बाद इस एयरपोर्ट पर पूरे साल भर में 7 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science