ग्रीन जोन में भवन बनवाना है तो मास्टर प्लान के जेई को कीजिए मैनेज

🔵ग्रीन जोन मे बेखौफ अवैध तरीके से हो रहा है निर्माण 

Table of Contents

🔴 नोटिस का खेल

कुशीनगर। नपद के पडरौना नगर पालिका क्षेत्र के ग्रीन जोन व विनियमित क्षेत्र मे मे बिना नक्शा पास कराये अवैध तरीके से भवन बनवाना बहुत आसान है। चर्चा-ए-सरेआम है कि मास्टर प्लान के जेई को मैनेज कीजिए और ग्रीन जोन व विनियमित क्षेत्र मे अवैध रूप से इमारत खडी  कर लीजिए। 

बेशक! सूबे के वजीजेआला पर्यावरण सुरक्षा के लिए हरियाली बढ़ाने और उसे बचाने के लिए पुरी तरह संकल्पित है लेकिन विडम्बना यह है कि जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शहर के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए चिन्हित की गई ग्रीन बेल्ट की भूमि पर विनोद शर्मा सहित दर्जनों लोगो धड़ल्ले से अवैध निर्माण करा रहे हैं। हालाकि प्रशासन ने इनमें से कई लोगो को नोटिस दिए है जो दबंगों पर पूरी तरह से बेअसर है। इसके पीछे जानकारों का तर्क है कि नोटिस की कार्रवाई सिर्फ दिखाने के लिए है ग्रीन जोन मे अवैध निर्माण करने वाले लोगो से तहसील प्रशासन के जिम्मेदार व विनियमित क्षेत्र के जेई मोटी रकम वसूल कर खामोशी के साथ ग्रीन जोन में अवैध निर्माण कराने की अपनी सहमति देकर सूरदास बन जाते है। जानकर बताते है कि अवैध निर्माण को लेकर हो-हल्ला मचता है तो विनियमित क्षेत्र (मास्टर प्लान) के जिम्मेदार अवैध निर्माण करने वाले दबंगों को नोटिस थमाकर अपने दायित्वों का इतिश्री कर लेते है।सूत्रों का कहना है कि ग्रीन जोन व विनियमित क्षेत्र मे मे बिना नक्शा पास कराये अवैध तरीके से भवन बनवाना है तो मास्टर प्लान के जेई को मैनेज कर लिजिए और बेखौफ अवैध निर्माण कराते रहिए। ऐसे में कहना मुनासिब होगा कि योगी सरकार के पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण मिशन मे  प्रशासन और मास्टर प्लान  पलीता लगाकर सरकार की छिछालेदर करने में जुटा है। नतीजतन यहां के दबंग, जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर पडरौना शहर के ग्रीन बेल्ट से हरियाली का नामोनिशान मिटाकर पेड़-पौधों की जगह बडी बडी इमारते, दुकान, अस्पताल और रेस्टोरेंट खडा कर रहे है। इसकी एक बानगी पडरौना नगर के सुभाष चौक पर गैस विल्डिंग का कारोबार करने वाले विनोद शर्मा सरीखे दर्जनो है जो ग्रीन जोन एरिया मे बिना नक्शा पास कराये दबंगई के बल पर अवैध तरीके से  भवन निर्माण करा रहे है। 

🔴ग्रीन जोन मे प्रतिबंधित है निर्माण 

बतादे कि पडरौना-कसया जाने वाली मार्ग पर स्थित बडी गंडक नहर की प्रथम पटरी के बगल में पुल से बावली चौक तक पडरौना नगर का ग्रीन जोन एरिया घोषित किया गया है जहां स्थायी निर्माण पर पूरी तरह प्रतिबंधित है।यही वजह है कि   ग्रीन जोन चिन्हित एरिया मे मकान निर्माण कराने के लिए मास्टर प्लान द्वारा किसी भी तरह से नक्शा पास नही किया  जाता है। इसके बावजूद बिना नक्शा पास कराये अवैध तरीके से ग्रीन जोन मे भवन व इमारतों का निर्माण किया जा रहा और प्रशासन व मास्टर प्लान के जिम्मेदार कुंभकर्णी निद्रा में है।  पडरौना नगर के सुभाष चौक पर गैस बिल्डिंग की दुकान संचालित करने वाले विनोद शर्मा से जब मीडिया ने ग्रीन जोन एरिया मे बिना नक्शा पास कराये अवैध दो मंजिला भवन निर्माण के संबंध मे पूछा तो विनोद ने बडे ही दबंगई से   कहा कि जी! हा, बिना नक्शा पास कराये व बिना किसी के अनुमति से मकान बन रहा है जिसको जो कार्रवाई करना है वह कर ले। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान ने नोटिस दिया है, ऐसे नोटिस आते रहते है विभाग ने अपना काम किया है हम अपना कार्य कर रहे है।

🔵  रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News