भोजपुरी स्टार्स का देखना है हॉरर अंदाज? तो इन 5 फिल्मों को फटाफट देख डालें, डर से ज्यादा आएगी हंसी – #iNA
भोजपुरी स्टार्स का देखना है हॉरर अंदाज? तो इन 5 फिल्मों को फटाफट देख डालें, डर से ज्यादा आएगी हंसी
भोजपुरी सिनेमा ने फैमिली ड्रामा से लेकर रोमांटिक फिल्मों पर ज्यादा काम किया है. इन जोनर में आपको कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में मिल जाएंगी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और बाद में उन फिल्मों को खूब पसंद भी किया गया. वहीं भोजपुरी सिनेमा में पिछले कुछ सालों में अलग-अलग जोनर को भी महत्व दिया जा रहा है जिसमें कॉमेडी, एक्शन और हॉरर शामिल है.
अगर आप भोजपुरी सिनेमा की रोमांटिक फिल्में देखकर बोर हो गए हैं तो कुछ ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में भी हैं जिन्हें आपको देखना चाहिए. इन फिल्मों में आप डरेंगे तो कम लेकिन हंसते हुए पेट जरूर पकड़ लेंगे.
भोजपुरी सिनेमा की हॉरर-कॉमेडी फिल्में
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई डरावनी फिल्में बनाई गई हैं जिन्हें एक बार देखना तो बनता है. इन फिल्मों में आपको थ्रिल का यूनिक मिक्सअप देखने को मिलेगा और ये फिल्में काफी मजेदार भी हैं. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें आप अब यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं…
‘कलयुगी ब्रह्मचारी 2’
अरविंद अकेला कल्लू स्टारर इस फिल्म के दो पार्ट्स बने. दोनों पार्ट्स भोजपुरी दर्शकों को पसंद आए और अरविंद अकेला की एक्टिंग ने हर किसी को हैरान किया. फिल्म में अरविंद के अलावा ऋचा दीक्षित, मनोज टाइगर, सुकेश मिश्रा और निशा तिवारी ने अहम किरदार निभाए हैं.
‘प्रेत की प्रेम कहानी’
अरविंद अकेला की दूसरी हॉरर फिल्म प्रेत की प्रेम कहानी थी. इस फिल्म में एक आत्मा और इंसान की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. फिल्म के कई सीन आपको डराएंगे तो कई सीन पर आप ठहाके लगाकर हंसेंगे. फिल्म में अरविंद के अलावा पूजा गांगुली, माही श्रीवास्तव, अनूप अरोरा और विद्या सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे.
‘पति पत्नी और भूतनी’
2022 में ये फिल्म आई थी जो सुपरहिट हुई थी. फिल्म में यश कुमार मिश्रा और ऋचा दीक्षित लीड रोल में नजर आए. फिल्म एक पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके बीच एक भूतनी आ जाती है. इस फिल्म में आपको ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.
‘नंदिनी’
गौरव झा और संचिता बनर्जी की फिल्म नंदिनी एक हॉरर कहानी पर आधारित थी. इसमें प्रेत आत्मा के बदले की कहानी है जो आपके दिल को छू लेगी. इस फिल्म में ऋचा दीक्षित, मनोज सिंह टाइगर, प्रकाश जैन जैसे कलाकार नजर आएंगे.
‘भूल भुलैया’
पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी की हॉरर फिल्म भूल भुलैया एक बार जरूर देखें. इसमें एक परिवार की कहानी दिखाई गई है जो दहेज के चक्कर में बहू को जान से मार देते हैं और फिर वो आत्मा बनकर बदला लेने आती है. फिल्म में काजल राघवानी के अलावा गौरव झा, ऋतु सिंह, अनिता रावत, संजय पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे.
भोजपुरी स्टार्स का देखना है हॉरर अंदाज? तो इन 5 फिल्मों को फटाफट देख डालें, डर से ज्यादा आएगी हंसी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Below Part 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “truthful use” for functions reminiscent of criticism, remark, information reporting, instructing, scholarship, and analysis. Honest use is a use permitted by copyright statute that may in any other case be infringing., instructional or private use suggestions the stability in favor of truthful use.
Credit score By :-This put up was first printed on https://www.tv9hindi.com/, we’ve printed it through RSS feed courtesy of Supply hyperlink,