ग्रीन जोन एरिया मे धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है अवैध भवन, जिम्मेदार मौन
🔵ग्रीन जोन मे बिना नक्शा पास कराये खडी है इमारते
🔴दबंगों ने हरियाली की नामोनिशान मिटाकर खडा किया मकान, दुकान और हास्पिटल
कुशीनगर। सूबे की योगी सरकार हरियाली बढ़ाने और उसे बचाने के लिए जहां पुरी तरह संकल्पित है वही प्रशासन और मास्टर प्लान विभाग, योगी सरकार के मिशन मे पलीता लगाकर सरकार की छिछालेदर करने में जुटा है। यही वजह है कि दबंग लोग जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर पडरौना शहर के ग्रीन बेल्ट से हरियाली का नामोनिशान मिटाकर पेड़-पौधों की जगह बडी बडी इमारते, दुकान, अस्पताल और रेस्टोरेंट खडा कर रहे है। प्रशासन की सक्रियता का आलम यह है कि ग्रीन जोन एरिया मे बिना नक्शा पास कराये अवैध तरीके से नगर के विनोद शर्मा सहित अन्य लोगो का भवनो का निर्माण दबंगई के बल पर धड़ल्ले से हो रहा है।
काबिलेजिक्र है कि गायत्री मंदिर के बगल व कसया जाने वाली मार्ग पर स्थित बडी गंडक नहर की प्रथम पटरी के बगल में पुल से बावली चौक तक पडरौना नगर का ग्रीन जोन एरिया घोषित किया गया है जहां किसी भी प्रकार के स्थायी निर्माण पर पूरी तरह प्रतिबंधित है। मजे की बात यह है कि ग्रीन जोन चिन्हित एरिया मे मकान निर्माण कराने के लिए मास्टर प्लान द्वारा किसी भी तरह से नक्शा पास नही किया जा रहा है। इसके बावजूद बिना नक्शा पास कराये अवैध तरीके से ग्रीन जोन मे भवन व इमारतों का निर्माण किया जा रहा और प्रशासन व मास्टर प्लान के जिम्मेदार कुंभकर्णी निद्रा में है।
🔴नही पास हुआ नक्शा क्या करेगा प्रशासन
बतादे कि पडरौना नगर के सुभाष चौक पर गैस बिल्डिंग की दुकान संचालित करने वाले विनोद शर्मा द्वारा ग्रीन जोन एरिया मे बिना नक्शा पास कराये अवैध रुप से दो मंजिला भव्य भवन निर्माण कराया जा रहा है। मीडिया ने जब विनोद शर्मा से पूछा कि ग्रीन जोन में किसके अनुमति से मकान निर्माण हो रहा है इस पर बडे ही दबंगई से विनोद शर्मा ने कहा कि बिना नक्शा पास कराये व बिना किसी के अनुमति से मकान बन रहा है जिसको जो कार्रवाई करना है वह कर ले। मास्टर प्लान द्वारा नोटिस दिये जाने के बावजूद अवैध रूप से हो रहे मकान निर्माण के संबंध पर पूछे जाने पर विनोद शर्मा का कहना है ऐसे नोटिस आते रहते है विभाग ने अपना काम किया है हम अपना कार्य कर रहे है।
🔴 दिखावे का खेल बना नोटिस
कहना न होगा ग्रीन जोन में अवैध तरीके व मास्टर प्लान से बिना नक्शा पास कराये धड़ल्ले से हो रहे भवन निर्माण के मुद्दे को मीडिया द्वारा उठाया जाता है तो मास्टर प्लान अपने कुंभकर्णी निद्रा से जागकर अवैध भवन निर्माण करने वालो को नोटिस भेजकर अपने कार्रवाई का इतिश्री कर लेता है। बताया जाता है कि विभाग की ओर से अवैध भवन निर्माण करने वाले तकरीबन पचास लोगों को नोटिस भेजा गया है। इसके बाद भी ग्रीन बेल्ट में मकान बनते जा रहे हैं। गायत्री मंदिर पुल से लेकर बावली चौक तक ग्रीन बेल्ट में सैकड़ों दुकानें और मकान बन गए हैं। अस्पताल और रेस्टारेंट खुल चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन आंखें बंद करके बैठा है। जानकार कहते है कि यह सब अवैध निर्माण मास्टर प्लान के जेई के मिलीभगत व शह पर हो रहा है।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य