फरीदपुर में अवैध फार्महाउस कालोनी नेस्तनाबूद:रसूखदारों के फार्महाउस जमींदोज, कार्रवाई रुकवाने की खूब की कोशिश, लेकिन नहीं मिला रिस्पांस- INA NEWS

फरीदपुर गांव में चार एकड़ में अवैध रूप से डेवलप की जा रही फार्महाउस कालोनी को डीटीपी इंफोर्समेंट ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चली। विभाग को सूचना मिली थी कि फरीदपुर में अवैध तरीके से फार्महाउसों के लिए प्लॉटिंग की जा रही है। इसके बाद डीटीपी इंफ़ोर्समेंट ने कार्रवाई कर छह फार्महाउस, कइयों की चारदीवारी, सड़कें और बिजली के खंभों को ध्वस्त कर दिया। ये सभी फार्महाउस रसूखदारों के थे। इसलिए कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध न हो, इसके लिए विभाग ने भारी पुलिस बल की व्यवस्था की थी। तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचते ही मच गया हड़कंप: डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के अनुसार अवैध रूप से डेवलप की जा रही इस फार्महाउस कालोनी के बारे में विभाग को जानकारी मिली थी। इसके बाद विभाग ने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद कार्रवाई करने के लिए विभाग ने एक टीम का गठन किया। किसी तरह की अपिऱ्य स्थिति पैदा न हो, इसके लिए विभाग ने पुलिस बल की व्यवस्था पहले से ही कर ली थी। तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई के लिए गुरुवार सुबह जब मौके पर पहुंचा तो अफरा तफरी मच गई। यहां जो फार्महाउस बन गए वे सभी बड़े लोगों के थे। साथ ही जो बन रहे थे वे भी ऊंची पहुंच वालों के थे। इसके अलावा कई फार्म हाउसों की बाउंड्री मौके पर पाई गई। कार्रवाई शुरू होते ही फार्म हाउस बनाने वाले मौके पर पहुंच गए और विरोध भी जताने लगे। डीटीपी के सख्त रवैए को देख फार्महाउस मालिकों ने अपने आकाओं को फोन लगाना शुरू किया, लेकिन इन्हें कहीं से कोई रिस्पांस नहीं मिला। अभी तक 300 एकड़ जमीन कब्जामुक्त हो चुकी: सख्त मिजाज डीटीपी के बारे में नेताओं को पता है, इसलिए उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया। पांच माह में डीटीपी करीब 300 एकड़ जमीन कब्जामुक्त करा चुके हैं। उक्त जमीनों पर अवैध रूप से कालोनियां डेवलप की जा रही थीं। एक दिन पहले भूपानी गांव में अवैध रूप से 25 एकड़ में विकसित की जा रही कालोनी में किए गए निर्माणों को भी विभाग ने ध्वस्त कर दिया था। लगातार हो रहीं कार्रवाइयों से कालोनाइजर व पऱ्ापर्टी डीलरों के होश उड़े हुए हैं। डीटीपी सिंगला ने जनता से आह्वान किया कि वे इस तरह की अवैध कालोनियों में प्लाट न लें। डीटीपी ने कहा ये डीलर बड़े-बड़े वादे कर लोगों को फंसा उन्हें प्लाट बेच देते हैं जब विभाग कार्रवाई करता है तब निर्दोष लोगों को पता चलता है कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ और उनकी मेहनत की कमाई मिट्टी में मिल गई। डीटीपी ने कहा किसी भी कालोनी में प्लाट लेने से पहले यह जानकारी जरूर कर लें कि वह कालोनी वैध है या नहीं। यदि वैध नहीं है तो किसी भी कीमत पर प्लाट न खरीदें। यदि अवैध कालोनी में प्लाट लेकर मकान का निर्माण कर लिया तो विभाग उसे कभी भी तोड़ सकता है। गुरुवार को तोड़फो़ड़ की कार्रवाई को एटीपी सचिन चौधरी, जेई नसीम अहमद, जेई अमित कुमार, जेई रहमान, जेई सचिन, सलीम, कपिल, देवेंद्र, लोकेश, संदीप सहित अन्य अधिकारियों ने अंजाम दिया।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |