अररिया में धान अधिप्राप्ति और कृषि विकास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक
मिंटू राय संवाददाता अररिया
बिहार अररिया जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार की अध्यक्ष्ता में आज समाहरणलय स्थित परमान सभागार में धान अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, जिला खाद्य सुरक्षा समिति, जिला कृषि टास्क फोर्स एवं जिला उद्योग टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25, प्रमादी समितियों का निकट/अन्य क्रियाशील पैक्स के साथ टैगिंग, प्रखंडवार कुल चयनित क्रियाशील एवं अक्रियाशील समितियों की सूची आदि की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति हेतु विभागीय निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध लाभान्वित किसानों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में रबी 2024-25 फसल आच्छादन, खरीफ 2024 में फसल क्षति के फलस्वरूप कृषि इनपुट अनुदान की स्थिति, डीजल अनुदान, फसल अवशेष प्रबंधन, रबी 2024 25 में तकनीकी फसल सर्वेक्षण, मौसम के अनुकुल कृषि कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 रबी में दलहनी एवं तेलहनी बीज वितरण की स्थिति, उर्वरक की प्राप्ति एवं उपलब्धता, उर्वरक कालाबाजारी/जमाखोरी के विरुद्ध की गई कार्रवाई, कृषि यांत्रिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड, सूक्ष्म (ड्रीप एवं स्प्रींक्लर) सिंचाई एवं बागवानी, आत्मा के कार्यों, मिट्टी जांच आदि की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि कार्य में प्रगति एवं किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व के अनुपालन को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।
जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी, महिला एवं युवा उद्यमी के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना आदि की बारी-बारी से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में अपेक्षाकृत प्रगति लाने हेतु संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अररिया द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। जिसमें खाद्यान्न का वितरण, राशन कार्ड, डोर स्टेप डिलेवरी, निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण आदि की गहन समीक्षा हुई। बैठक के दौरान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मार्केटिंग ऑफिसर के माध्यम पीडीएस दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, संबंधित सभी वरीय उप समाहर्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया एवं संबंधित विभागों के सभी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।