अपनी 'सौतन' की इस बात से इंप्रेस होकर श्रीदेवी ने रखा था बेटी का ये नाम, इंटरेस्टिंग है किस्सा #INA
श्रीदेवी ने 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की. उनकी दो बेटियां है जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर का नाम किसी से भी पूछकर नहीं, बल्कि अपनी सौतन के नाम पर रखा था. दरअसल, श्रीदेवी ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की थी. हर किसी के लिए उनको इम्प्रेस करना इतना आसान नहीं था.
दोनों ने साथ में किया था काम
इन्हीं में से एक बेस्ट एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हैं. जिन्होंने श्रीदेवी के साथ काम किया. दोनों ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुदाई’ में एक साथ काम किया है, जिसमें वह उनकी सौतन बनी हैं. इस फिल्म में श्रीदेवी और उर्मिला के साथ एक्ट्रेस के देवर अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई, जो मूवी में उनके पति बने हुए हैं. फिल्म में जहां श्रीदेवी ने काजल का किरदार अदा किया, वहीं अनिल कपूर ने राज और उर्मिला मातोंडकर ने जाह्नवी का किरदार निभाया था.
इस वजह से दिया यह नाम
फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि ‘चांदनी’ एक्ट्रेस को फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के कैरेक्टर नाम इतना ज्यादा पसंद आया था कि उन्होंने ये डिसाइड कर लिया था कि वह अपनी बेटी का नाम जाह्नवी ही रखेंगी. उन्होंने बड़ी बेटी को यही नाम भी दिया. जाह्नवी संस्कृत शब्द है, जो गंगा नदी का दूसरा नाम है. यह पवित्रता, शुद्धता और विनम्रता का प्रतीक है.
मूवी ने किया था इतना कलेक्शन
मूवी ने उस समय पर बॉक्स ऑफिस पर 48.77 करोड़ का कलेक्शन किया था. मूवी का बजट साढ़े छह करोड़ के आसपास था. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की थी, जिसे पैसों का इतना लालच होता है कि वह अपने पति को बेचकर सौतन ही घर ले आती है. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
इन फिल्मों में किया काम
श्रीदेवी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिम्मतवाला 1983 से हिंदी सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल की. इसके बाद मिस्टर इंडिया 1987, चालबाज 1989, लम्हे 1991, और जुदाई 1997 जैसी फिल्मों ने उन्हें महिला सुपरस्टार का दर्जा दिलाया.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाएगी यह स्टार, ईमेल के जरिए शुरू की भर्ती
ये भी पढ़ें- ‘फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं…’वर्जिनिटी वापस पाने के लिए सर्जरी कराएगी ये मॉडल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.