UP-छत्तीसगढ़ समेत 19 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी:MP के 6 जिलों में ओले गिरने का अनुमान; पश्चिम बंगाल में हीटवेव का अलर्ट- INA NEWS

मौसम विभाग ने आज UP-छत्तीसगढ़ समेत 19 राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पश्चिम बंगाल में हीटवेव का अलर्ट है। उत्तर भारत में 60-70 किमी और दक्षिण भारतीय राज्यों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मध्यप्रदेश के 22 जिलों में बारिश और 6 में ओले गिरने का अनुमान है। बीते दिन इंदौर समेत 6 जिलों में बरसात और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी लगातार बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। यहां अधिकतम तापमान अब 35 डिग्री के नीचे आ गया है। राजस्थान के 22 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी जिलों में धूलभरी आंधी भी चल सकती है। बीते दिन राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सबसे ज्यादा 5 इंच बारिश दर्ज हुई। क्लाइमेट ट्रेंड की रिपोर्ट- वेस्टर्न डिस्टर्बेंसेस का पैटर्न बदला
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे ज्यादा असर होने लगा है। हिमालय पर जनवरी-फरवरी में होने वाली बर्फबारी मार्च-अप्रैल में होने लगी है। दो साल से सबसे ज्यादा स्नोकवर मार्च में हो रहा है। इससे हीटवेव के दौर घट रहे हैं। यह जानकारी जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंड ने दी है। सर्दियों में पश्चिम से आने वाले तूफानों को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहते हैं। कुछ साल पहले तक नवंबर से फरवरी के बीच सबसे ज्यादा डिस्टर्बेंस आते थे। हालांकि, चार-पांच सालों में इनकी सक्रियता जनवरी-फरवरी में कम होकर मार्च-अप्रैल में बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें… राज्यों से मौसम की तस्वीरें… अगले 3 दिन के मौसम का हाल? राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थानः आज 22 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर में तेज बरसात मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के 22 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी उदयपुर और जोधपुर में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। वहीं, डूंगरपुर जिले में सबसे ज्यादा 5 इंच बारिश दर्ज हुई। बादल छाने और बारिश होने से बुधवार को शहरों में दिन का तापमान कंट्रोल में रहा। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेशः आंधी,बारिश-ओले का दौर; इंदौर-जबलपुर समेत 22 जिलों में आज भी अलर्ट मध्य प्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात), एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक टर्फ एक्टिव है। इस वजह से पूरे प्रदेश में ओले, बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। गुरुवार को 22 जिलों में बारिश और तेज आंधी चल सकती है। वहीं, पश्चिमी हिस्से यानी, इंदौर संभाग के 6 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः आज फिर बारिश का अलर्ट:12 जिलों में बरसेंगे बादल; तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत 12 जिलों में बरसात होने की संभावना है। वहीं आगामी 4 दिनों तक (8 मई से 11 मई तक) मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इधर, बुधवार शाम को प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला। जिसके चलते रोहतक में बूंदाबांदी हुई। वहीं भिवानी में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ः 4 दिन बदला रहेगा मौसम:धमतरी- गरियाबंद में अंधड़ चलेगी, कोरिया-मनेंद्रगढ़ में बौछारें पड़ेंगी छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 12 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव में बादल छाए रहेंगे। कोरिया, मनेंद्रगढ़ में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिन अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News