हरियाणा-छत्तीसगढ़ समेत 29 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:MP-राजस्थान के जिलों में बारिश की चेतावनी; बिहार-बंगाल में हीटवेव चल सकती है- INA NEWS

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत 29 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। असम, अरुणाचल सहित 5 राज्यों के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में उमस हो सकती है। बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हीटवेव की चेतावनी दी गई है। इन राज्यों में तापमान 35°C-43°C के बीच रहने का अनुमान है। अगले 4-5 दिन यही स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान के 21 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में सोमवार शाम अचानक मौसम पलट गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हुई। सीकर और अजमेर में ओले भी गिरे। मध्यप्रदेश में 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। सोमवार को भी राज्य में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि, कुछ जिलों में तेज गर्मी रही। खजुराहो में तापमान तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, सोमवार को ओडिशा में लू चली। राज्य के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा गर्मी संबलपुर में रही, जहां पारा 42.9 डिग्री तक पहुंच गया।वहीं, भद्रक जिले में शाम को तेज आंधी-बारिश के कारण एक बिजली टावर गिर गया, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। राज्यों में मौसम की तस्वीरें… अगले 2 दिन के मौसम का हाल 14 मई: दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान 38°C से 44°C के बीच रह सकता है। आंधी-बारिश और तूफान की भी आशंका है। कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना में तापमान 40°C के करीब जा सकता है, यहां समुद्री इलाकों में उमस बढ़ेगी। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भी तापमान बढ़ने की संभावना है। 15 मई: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बादल छा सकते हैं, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है। उत्तर प्रदेश में तापमान 31-44°C के बीच रह सकता है। साथ ही बारिश भी हो सकती है। राजस्थान में तेज गर्मी रहेगी। हिमाचल प्रदेश के निचले और पहाड़ी इलाकों में बिजली गिर सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में तापमान 35-42°C रह सकता है। झारखंड-ओडिशा में गर्मी रहेगी। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश हो सकती है। राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थानः 21 जिलों में आज आंधी-बरसात का अलर्ट; जयपुर समेत 8 जिलों में बारिश मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 21 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले सोमवार शाम अचानक मौसम पलट गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। सीकर और अजमेर के केकड़ी में बरसात के साथ ओले गिरे। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेशः भोपाल-इंदौर समेत 7 संभाग में बारिश का अलर्ट; एमपी के 38 जिलों में आंधी भी चलेगी मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन समेत 7 संभाग के 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़ः 3 दिन आंधी-बारिश की चेतावनी; रायपुर-बिलासपुर में 60 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 31 जिलों में 3 दिन आंधी-बारिश का दौर चलेगा। रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं। दोपहर के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40-60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। सोमवार को 42 डिग्री के साथ सोमवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा। पूरी खबर पढ़ें… बिहारः 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट:पटना-समस्तीपुर में आंधी-बारिश के बाद गर्मी से राहत मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 3 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बेगूसराय में सुबह से ही बादल छाए हुए है। वहीं, 31 जिलों में हीट वेव (लू) को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी के बीच पटना समेत कई जिलों में सोमवार की देर रात अचानक मौसम बदल गया। पटना, समस्तीपुर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में तेज बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणाः 7 जिलों में आज बारिश; 15 जिलों में ड्राई रहेगा मौसम मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर हरियाणा में आज (मंगलवार को) सात जिलों में बारिश होने की 25 प्रतिशत तक संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। साथ ही प्रदेश के 7 जिलों में मौसम खराब होने के चलते बादल छाए रहने, गरज- चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |