बिहार अररिया में चोरी का आरोप लगा कर सफाई कर्मी के साथ मारपीट:सदर अस्पताल में कर्मियों ने काम का किया बहिष्कार, कार्रवाई की मांग
मिंटू राय संवाददाता अररिया
Bihar अररिया सदर अस्पताल में सफाई कर्मी पर चोरी का आरोप लगा कर मारपीट हुई है। इलाजरत प्रसूता कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के मंजर आलम की पत्नी रूबी परवीन के परिजनों ने जीविका की ओर से नियुक्त सफाई कर्मी रकीमा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और मारपीट कर जख्मी कर दिया।
घटना के विरोध में सदर अस्पताल में आक्रोशित सफाई कर्मी ने काम का विरोध किया है। कर्मी धरने पर बैठ न्याय की मांग करने लगे। पीड़ित सफाई कर्मी ने बताया कि हर रोज की तरह शुक्रवार को वह सुबह प्रसूता वार्ड में साफ सफाई के काम करने के लिए पहुंचे हुए थे। अस्पताल में इलाजरत प्रसूता रूबी प्रवीण के पति मंजर आलम व उनकी मां ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की।
मारपीट की घटना में सफाई कर्मी को गंभीर चोट आई है। सदर अस्पताल में सफाई कर्मी के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के अन्य विभागों में कार्यरत सफाई कर्मी काम छोड़कर प्रसूता वार्ड पहुंचे। घायल सफाई कर्मी को इलाज के लिए इमरजेंसी में लेकर आए।
धरना पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया कि जब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हंगामा के सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित कर्मियों को समझा बूझकर काम पर वापस भेजा है। इस दौरान पीड़ित सफाई कर्मी रकीमा ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के बाद मारपीट करने वाले प्रसूता के पति व सास मारपीट को लेकर थाने में आवेदन देंगे। सफाई कर्मी रकीमा ने बताया कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगा कर मारपीट की गई है।